Thursday 13 May 2021

विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने किया मास्क वितरण


By 121 News
Chandigarh May 13, 2021:-  विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद समाज के कार्य करने के लिए हमेशा अग्रणी रहता है, उसी संदर्भ में आज विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ ने कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लक्ष्य से लोगों में मासक का वितरण किया और लोगो को कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद चण्डीगढ़ सहमंत्री देवेंद्र सिद्धू ने लोगों से आग्रह किया कि हमेशा मास्क पहन कर रखें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें और साथ में 2 गज की दूरी हमेशा बनाए रखें।
विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ प्रचार प्रसार प्रमुख अंकुश गुप्ता ने लोगों  से अपील की कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में जल्द अपना नामांकन करवाकर अपना टीकाकरण करवाए। जिससे आप खुद और आपका परिवार भी सुरिक्षत रहेगा।
 अनुज कुमार सहगल ने अवगत कराया कि जब से यह कोरोना वैश्विक महामारी भारतवर्ष में आई है, तब से संगठन निरंतर लोगों की सेवा करता आ रहा है और  भविष्य में भी करता रहेगा।

No comments:

Post a Comment