Tuesday 25 May 2021

सोनालीका ने कोविड के खिलाफ तेज की अपनी मुहीम: सेंट स्टीफन हस्पताल में लगाया आक्सीजन प्लांट

By 121 News
Chandigarh May 25, 2021:-वैश्विक महामारी कोविड 19 के खिलाफ छेड़ी जंग में ट्रेक्टर निर्माता कंपनी सोनालीका ने इस दिशा में अपने प्रयास तेज करते हुये नई दिल्ली स्थित सेंट स्टीफन हस्पताल में राहत कार्य ओर तेज कर दिये हैं। जरुरतमंद कोविड रोगियों के लिये सोनालीका ने हस्पताल परिसर में एक पीएसए आक्सीजन प्लांट की स्थापना की है।  कंपनी ने 2020 में ही महामारी की शुरुआत से ही समय समय पर  इस हस्पताल को अपना महत्वपूर्ण समर्थन दिया है जिसका अनुमानित योगदान 1.6 करोड़ रुपये है जिसमें आक्सीजन प्लांट भी शामिल है। इस महामारी के खिलाफ देश के प्रति समर्थन के लिये सोनालीका ने अन्य सभी बिजनैस घरानों से भी आहवान किया है कि वे भी एक हस्पताल को अपनाये।
देश और समाज को इस संकट से उबारने के लिये कंपनी की प्रतिबद्धता पर सोनालीका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि देश इस कठिन समय में सहयोग और असाधारण प्रयासों की मांग करता है। देश में हर हस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाना एक कठिन काम है लेकिन अंसभव नहीं है। ऐसी अभूतपूर्व पहल करते हुये कंपनी ने समाज में एक उदाहरण पेश किया है कि कैसे हर एक के प्रयास हमारे देश को भविष्य में चुनौतियों के लिये बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment