Monday 24 May 2021

तेरा ही तेरा कोविड केअर सेन्टर में कोविड पेशेंट्स का रखा जा रहा है पूरा ख्याल

By 121 News
Chandigarh May 24, 2021:-चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से तेरा ही तेरा मिशन हॉस्पिटल द्वारा सेक्टर 23 के बाल भवन में बनाये गए कोविड केअर सेन्टर में अब सिर्फ 48 ही पेशेंट्स रह गए है और भी स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। बाकी सब स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके है। यह जानकारी तेरा ही तेरा कोविड केअर सेन्टर के संचालक हरजीत सिंह सभरवाल ने दी।इस अवसर पर उनके साथ कोविड केअर सेंटर की डॉक्टर टीम, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 के प्रेसिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
   एच एस सभरवाल ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन के सहयोग से 02 मई को कोविड केअर सेन्टर में अभी तक 228 पेशेंट्स एडमिट हुए, जिनमे से 123 रिकवर होकर अपने अपने घरों को जा चुके है। जबकि 16 कोविड पेशेंट्स की तबियत ठीक न होने की स्थिति में उन्हें शहर के विभिन्न सरकारी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। 22 पेशेंट्स को बेहतर महसूस होने पर सेक्टर 33 स्थित गुलाटी भवन में बनाए गए क्वारन्टीन सेन्टर में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड सेंटर में पेशेंट्स का फ्री में ट्रीटमेंट किया गया है।  उन्होंने बताया कि अब इस सेन्टर में 48 ही पेशेंट्स रह गए हैं। वो भी सेन्टर के क्वालिफाइड डॉक्टर्स की टीम से स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभरवाल ने बताया कि सतगुरु सच्चे पातशाह की अपार दया मेहर से उन्हें इस सेवा का मौका मिला। इसके लिए वो वाहेगुरु जी का शुक्रिया अदा करते हैं और अरदास करते है कि संसार  जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्त हो। पूरी मानवजाति का कल्याण हो और स्वस्थ रहे।

No comments:

Post a Comment