Monday 24 May 2021

फ्रंटलाइन टीम और पात्र कर्मचारियों के लिए वित्तीय सहायता देने हेतु अमेज़ॅन इंडिया ने कोविड-19 राहत योजना की शुरूआत की

By 121 News
Chandigarh May 24, 2021:- देश की इस महामारी की जंग में, अमेज़न इंडिया ने अपने कर्मचारियों और फ्रंटलाइन टीम को सहयोग करने हेतु कई अन्य पहलों के अलावा, अब कोविड-19 राहत योजना (CRS) भी शुरू की है। इस पहल के माध्यम से, अमेज़ॅन इंडिया स्टाफिंग एजेंसियों द्वारा नियुक्त सहयोगियों की टीम और अन्य पात्र कर्मचारियों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता के तहत कोविड-19 भत्ता और अतिरिक्त अस्पताल क्षतिपूर्ति प्रदान करेगा। कोविड-19 भत्ता प्रति कर्मचारी 30,600 रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि इन-हाउस कोविड में देखभाल हेतु, चिकित्सा उपकरण, या दवा संबंधी खर्चों के लिए दिया जाएगा। यदि कोविड-19 की वजह से कर्मचारी की अस्पताल में भर्ती की राशि बीमा कवर से अधिक होती है तो ऐसी दशा में अमेज़ॅन इंडिया 1,90,000 रुपये तक के बीमा-अनुमोदित अस्पताल खर्चों का भी मुआवजा देगा।
अमेज़ॅन इंडिया स्टाफिंग एजेंसियों की माध्यम से नियुक्त सभी सहयोगियों को चिकित्सा बीमा और ईएसआईसी (ESIC) लाभ भी प्रदान करता है। सरकार द्वारा घोषित नियंत्रण क्षेत्रों में रहने वाले फ्रंटलाइन सहयोगियों के स्थानीय प्रतिबंधों के कारण कार्य करने में असमर्थ होने पर 7500 रुपये तक का जीविका भत्ता भी प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, इन टीमों के पास संचार परामर्श और ऑनलाइन चिकित्सा सहायता समाधान कुछ देय शुल्क के साथ और कर्मचारी सहायता कार्यक्रम (ईएपी) जैसी मुफ्त परामर्श सेवा भी उपलब्ध है। अमेज़न के पास सभी फ्रंटलाइन टीमों को कोविड-19 संबंधित आपात स्थितियों के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु कोविड-19 योद्धा टीम भी मौजूद हैं। इसके अलावा अमेज़ॅन के कर्मचारियों और सहयोगियों को कोविड-19 से उबर चुके कर्मचारियों के रक्त प्लाज्मा दाताओं से जोड़ने के लिए एक स्वैच्छिक संगठन भी है।
सभी डेलीवेरी सर्विस पार्टनर्स सहयोगियों और आई हेव स्पेस पार्टनर्स को चिकित्सा बीमा भी दिया जाता है। अमेज़ॅन इंडिया की राहत योजना के अतिरिक्त (ARF), कोविड-19 की स्थिति में ऐसे सहयोगियों के लिए 25 मिलियन डॉलर का राहत कोष की वित्तीय सहायता का प्रावधान है जो डिलीवरी सर्विस पार्टनर प्रोग्राम अमेज़ॅन फ्लेक्स प्रोग्राम और ट्रकिंग पार्टनर्स का हिस्सा हो।
अमेज़ॅन इंडिया संचालन की एचआर डायरेक्टर, स्वाति रुस्तगी ने कहा, "हमारी फ्रंटलाइन टीम ग्राहकों को उनके घर पर सामान उपलब्ध कराने में सहयोग करती हैं, तो हम भी कोविड-19 से प्रभावित देश भर में फैले सहयोगियों के लिए एक सक्षम वित्तीय और चिकित्सिय सहायता प्रणाली बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 राहत योजना के द्वारा हम अपने फ्रंटलाइन टीम, पात्र कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए वित्तीय, स्वास्थ्य और बीमा संरक्षण की एक अतिरिक्त सुरक्षा परत सुनिश्चित करना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment