Saturday 15 May 2021

पंजाब गवर्न्मंट रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 39 सी में लगाया कोविड-19 टीकाकरण कैम्प

By 121 News
Chandigarh May 15, 2021:-पंजाब गवर्न्मंट रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 39 सी की तरफ से कोविड-19 टीकाकरण कैम्प सेक्टर 39 सी के गुरुद्वारा साहिब में लगाया गया। इस कैम्प में 100 से भी अधिक लोगों ने टीका लगवाया। भारी मात्रा में सी टी यू एवं पुलिस के कई कर्मचारी, सपरिवार सेवनिवृत्ति चण्डीगढ़ डीएसपी चीमा साहिब, अधिक गिनती में सेक्टर 39 सी की महिलाएँ उत्साह पूर्वक पहुँचे। कैम्प में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और सभी आये लोगों को लस्सी, जूस, मास्क और सेनीटाईज़र बाँटे गये। चलने मे असक्षम लोगों को गाड़ियों में ही टीका लगाया गया। कैम्प में पहुँचे एक छोटे बच्चे परमवीर सिंह ने सवाल किया कि बच्चों को वैक्सिंग कब लगेगी? क्योंकि कोरोना की तीसरी वेव आ रही और बहुत से देश बच्चों को बचाने के लिए टीकाकरण कर रहे हैं, भारत सरकार कब हमारे बारे में सोचेगी?
इस कैम्प के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए हमारी एसोसिएशन ने सम्मानित कर धन्यवाद किया स्थानीय पार्षद गुरबक्श रावत, स्वास्थ्य विभाग निदेशक अमनदीप कँग, डाक्टर. राजविंदर कौर, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेक्टर 39, तहसीलदार खरड़ विकास वर्मा, हरबंस सिंह( प्रधान आर डब्ल्यू 40 डी) का और हमारे सभी आर डब्ल्यू मेम्बर्ज़ बाबूलाल, हरी भूषण शर्मा,अश्वनी कुमार,  सुखनन्दन, रजिंदर सिंह, वरिंदर सिंह,  पूजा चौधरी, गुरबख्श कौर, सुनीता गिल,  कुलविंदर  कौर, रीमा देवी, मनजीत कौर सैनी, इंदरजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, जे. एस. राही, राकेश बरोटिया, दलविंदर सैणी और सभी सहयोगियों ने इस कैम्प को सफल बनाने में हमारा साथ दिया।

No comments:

Post a Comment