Tuesday, 25 May 2021

14 साल से लकवा ग्रस्त 90 वर्षीय महिला ने कोरोना को मात दी

By 121 News
Chandigarh May 25, 2021:-
कहते है जब होंसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी आसानी से हराया जा सकता है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है 90 वर्षीय बजुर्ग महिला ने। अम्बाला वासी शांति देवी जो पहिले से ही लकवे की बीमारी से पीड़ित थी, लगभग15 दिन पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई। उन्हें हल्का बुखार आया तहत और जाँच करवाने पर कोरोना पॉजिटिव मिली। पहले से ही लकवा ग्रस्त शांति देवी ने हिम्मत नहीं हारी। कोरोना पीड़ित होने का बावजूद हौंसला नहीं छोड़ा और आज कोरोना पीड़ित होने का बाद पूरी  तरह से तंदरुस्त है। चंडीगढ़ में शांति देवी के पोते पंकज अरोड़ा ने बताया की उनकी दादी जो अम्बाला में रहती है, पिछले लगभग पंद्रह दिन पहले कोरोना पॉजिटवी आई थी। उनकी दादी और चाचा का परिवार अम्बाला में रहते है।उन्होंने बताया की उनकी दादी पिछले 14 साल से लकवे की बीमारी से पीड़ित है और उनका लगभग आधा शरीर ही काम करता है। ऐसे में कोरोना जैसी बीमारी का सामना करना बड़ी ही हिम्मत और साहस की बात है। पंकज ने बताया की उनकी दादी ने बिलकुल भी होंसला नहीं हारा और घर पर ही रह कर इस बीमारी को मात दी। उन्होंने बतया कि आज उनकी दादी कोरोना को हरा कर इस बीमारी से पूरी तरह से तंदरुस्त है।

No comments:

Post a Comment