By 121 News
Chandigarh April 13, 2021:- समाजसेवी संस्था गायत्री फाउंडेशन की प्रेसिडेंट बबीता रानी की तरफ से हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2078, चैत्र नवरात्र और वैसाखी के पावन अवसर के उपलक्ष्य में शिव मार्किट, सेक्टर 42 सी में आज हलवा- चने के प्रसाद का लंगर लगाया गया। सेवा भाव से किये गए इस आयोजन में उनके साथ शिव मार्किट के दुकानदारों के अलावा फाउंडेशन की सदस्यों ममता, हेमा लवी,रीता सप्रियाल, रूप राम शर्मा, पूजा शर्मा और राजू तिवारी ने सहयोग दिया।
बबीता रानी ने बताया कि आज हिन्दू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इसके अलावा महामाई के नवरात्रे भी आज से ही शुरू है। फिर वैसाखी का पर्व। एक ही दिन में पावन पर्वों का समस्त मानवजाति के लिए शुभ है। उन्होंने कहा कि पहले नवरात्र पर प्रसाद स्वरूप हलवा चना महामाई के भक्तों में बांटा गया है। महामाई के आगे नतमस्तक हो समस्त संसार के प्राणियों की मंगलकामना हेतु अरदास भी की गई है।
No comments:
Post a Comment