By 121 News
Chandigarh April 14, 2021:- इंटरनैश्नल ट्रैक्टर्स लिमेटिड (आईटीएल) ने जापानी हाईब्रिड तकनीक के साथ 'साॅलिस हाईब्रिड 5015' ट्रैक्टर को 7,21,000 रुपये के मूल्य पर लांच किया है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में तीन टैक्टरों के बराबर लाभ पहुंचाने के लिये अपने जापानी भागीदारी यानमार एग्रीबिजनैस कंपनी के साथ मिलकर नई तकनीक विकसित की है। आईटीएल, भारत में पहली ट्रैक्टर निर्माता कंपनी बन गई है जो जापानी हाईब्रिड तकनीक 'ई-पावरबुस्ट' की शुरुआत कर रही है। हाईब्रिड 5015 ट्रैक्टर के लांच के साथ, आईटीएल का लक्ष्य 5डब्लयूडी ट्रैक्टर एक्सपर्ट के रुप में सालिस यानमार की स्थिति को ओर अधिक मजबूत करनी है। नया 50 एचपी सालिस हाईब्रिड 5015 टैक्टर, 60 एचपी ट्रैक्टर के तरह बढ़िया प्रदर्शन और उच्च गति देने के लिये पारंपरिक डीजल ईंजन के साथ इलेक्ट्रिक ऊर्जा शक्ति का इस्तेमाल करता है।
इस अवसर पर आईटीएल के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी नये युग की तकनीकों को कम कीमत पर भारत में लाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। अग्रिम सुविधाओं से सुसज्जित यह ट्रैक्टर खेतों में सबसे अधिक शक्ति प्रदान करेगा। उन्होंनें बताया कि लिथियम बैटरी और उन्नत मोटर द्वारा चलित यह ट्रैक्टर कम प्रदूषण के साथ साथ उत्पादकता में वृद्धि के लिये किसान का विश्वास बढ़ाता है। यह ट्रैक्टर घर के साकेट प्लग के साथ चार्ज किया जा सकता है और तीन घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment