By 121 News
Chandigarh March 12, 2021:- चंडीगढ़ के लोगों के लिये अच्छी खबर है। तेजी से बढ़ रहे ई-कॉमर्स रिटेल ब्रांड मीटिगों.कॉम ने चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। मीटिगों.कॉम उच्च गुणवत्ता के ताजा, कच्चे/प्रोसेस्ड और रेडी टु कुक मीट प्रोडक्ट्स की सबसे व्यापक श्रृंखला मुहैया कराता है।
इस खूबसूरत शहर के मीट प्रेमी अब मीटिगो के 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स की श्रृंखला का मजा ले सकते हैं, जिसमें ताजा कच्चा मीट (चिकन, मटन, पोर्क), सीफूड, एक्जोटिक मीट्स, परोसने के लिये तैयार खाना और स्वादिष्ट तथा पकाने के लिये तैयार चीजें, जैसे मोमोज, बर्गर पेटीस, कबाब और साथ ही इंटरनेशनल और भारतीय रेडी टू कुक मैरीनेड्स शामिल हैं। इन सब के लिये उन्हें केवल मीटिगों.कॉम पर ऑर्डर देना होगा।
साल 2017 में अपनी शुरूआत के बाद से यह ब्राण्ड दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद और अब चंडीगढ़ में हजारों लोगों को 'बेहतर मीट खाने' की सौगात दे रहा है। इंटरनेशनल रेडी टू कुक रेंज को बार-बार लॉन्च कर मीटिगो सभी उपभोक्ताओं को आकर्षित कर रहा है। गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के साथ, यह कंपनी अपने प्रोडक्ट लॉन्चेस को लेकर बहुत नए-नए तरीके अपनाती है। जापानी से लेकर कोरियन और स्विस फ्लेवर्स तक यह कंपनी मीट्स के बारे में बहुत कुछ जानती है और उसे सही तरीके से परोसती है।
मीटिगो एक एंड-टू-एंड सप्लाय चेन मॉडल पर काम करता है, जिसमें भरोसेमंद फार्म्स और सप्लाय पार्टनर्स से 100% एंटीबायोटिक और हार्मोन-फ्री मीट्स को खरीदने से लेकर तैयारी की कुशल विधियों और मीट को काटने, पैक करने, स्टोर करने और डिलीवर करने के तरीके में वैज्ञानिक अप्रोच तक सब-कुछ आता है। इसके अलावा, सभी प्रोडक्ट्स की ताजगी, स्वच्छता और सोर्सिंस मानकों के लिये जांच अनुभवी फूड टेक्नोलॉजीस्ट्स की एक इन-हाउस टीम द्वारा की जाती है। यह प्रोडक्ट्स एंटीबायोटिक-रेसिड्यू और हॉर्मोन से मुक्त होते हैं।
गुरुग्राम स्थित यह ऑनलाइन मीट डिलीवरी प्लेटफॉर्म सिद्धांत वांगडी के दिमाग की उपज है। इस बारे में मीटिगों.कॉम के फाउंडर सिद्धांत वांगडी ने कहा कि बीते वर्षों में हमने अपने परिचालन के सभी क्षेत्रों में अच्छी मांग देखी है। हमने न केवल उच्च-गुणवत्ता के, ताजा और कच्चे मीट्स को ऑनलाइन बेचकर, बल्कि रेडी-टू-इट प्रोडक्ट्स को भी ऑनलाइन लाकर विविधता को अपनाया है। अपने उपभोक्ताओं से मिले शानदार रिस्पॉन्स के साथ हम चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं लॉन्च करके खुश हैं। हमें इस शहर के बाजार में अच्छा अवसर दिख रहा है, क्योंकि यहां कच्चे चिकन, कबाब और बर्गर पेटीस, आदि की अच्छी मांग है।
इसके अलावा, मीटिगों.कॉम की अपनी डिलीवरी टीम है, जो ऑन-डिमांड ऑर्डर को 120 मिनट में अपने ग्राहक के दरवाजे तक पहुंचाती है। उत्साही मीट प्रेमी मीटिगों.कॉम से एक सप्ताह पहले भी डिलीवरीज शेड्यूल कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment