Friday, 12 March 2021

दृष्टि आई हॉस्पिटल में ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता अभियान 13 मार्च तक

By 121 News

Panchkula, March 12, 2021:- सेक्टर 10 दृष्टि आई हॉस्पिटल में 13 मार्च तक जारी ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार का इस जागरूकता कड़ी में एसोसियेशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइड ऑफ इंडिया(एएचपीआई) के डायरेक्टर जनरल तथा भारत सरकार के क्वालिटी कॉंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) के पूर्व सैक्रेटरी जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी लत्ता ज्ञानी तथा दृष्टि आई हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर चीफ आई सर्जन अशोक गुप्ता भी उपस्थित थे।

बता दे कि इस हॉस्पिटल में ग्लूकोमा सप्ताह जागरूकता अभियान 7 मार्च से शुरू किया गया था, जिसमें लोगों को इस संबंध में जागरूकता प्रदान की गई।

 इस अवसर पर डॉ गिरधर ज्ञानी ने कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य सेवा में देखभाल के लिए सहानुभूति और जवाबदेही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चूंकि निजी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं अपने रोगियों को बेहतर देखभाल प्रदान करती हैं, इसलिए वे कुछ विशेष सुविधाओं जैसे कि कम दर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर लोन, रियायती दरों पर बिजली और सभी स्टेटरी कॉम्पलाईसिस के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस की आवश्यक है।

इस दौरान डॉ गिरधर ज्ञानी और लता ज्ञानी ने सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों को बेहतर सेवा करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

No comments:

Post a Comment