By 121 News
Chandigarh March 12, 2021:- अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, रोट्रैक्ट सिल्वर सिटी मोहाली, रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सनिरीटन एवं रोटरी सिल्वर सिटी मोहाली, रोटरी चंडीगढ़ मिडटाउन ने सेक्टर-15 चंडीगढ़ के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर लगाया। यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। ये शिविर महादान 6.0 के अंतर्गत लगाया गया। महादान रोटरी के द्वारा चलायी गयी एक रक्तदान की मोहिम है। जिसमें हर वर्ष लगभग 30 - 40 यूनिट रक्तदान किया जाता है। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 24 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में सामान्य अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉ मनोज त्यागी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस शिविर में सीनियर डिप्टी मेयर महेश इन्दर सिंह सिद्धू उपस्थित रहे। रोटरेक्ट नमिता और रोटरेक्ट हर्षित की पूरी टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर रीटा कालरा, अरुंधति शर्मा, अविनाश शर्मा, वरिंदर कुमार गाँधी, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment