Monday, 14 December 2020

मलोया के परिवार ने सेक्टर 39 थाना प्रभारी पर लगाए नाबालिग को हिरासत में रखने के आरोप: प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और आलाधिकारियों को पत्र लिख इन्साफ की लगाई गुहार

By 121 News

Chandigarh Dec. 14, 2020:- चंडीगढ़ के अधीन आते क्षेत्र मलोया के एक परिवार ने सेक्टर 39 थाना प्रभारी पर शोषण और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए है। परिवार ने थाना प्रभारी पर उनकी नाबालिग बच्ची को भी 02 दिन हवालात में रखे जाने के गंभीर आरोप लगाए है।

चंडीगढ़ प्रेस क्लब मेंआयोजित पत्रकार वार्ता में परिवार के मुखिया भोला ने बताया कि वो मलोया में रेहड़ी फड़ी लगा कर अपना व् परिवार का जीवन यापन कर रहे है। वही पर अन्य दुकानदार से रेहड़ी फड़ी लगाने को लेकर मनमुटाव चल रहा था, उनके परिवार को तंग करने के लिए उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कई शिकायतें बार-बार दी जाती रही हैं। अति तो तब हो गई जब गरीब और असहाय समझ उनकी एक नाबालिग लड़की को छेड़ा गया और छेड़ने वाले मुस्लिम परिवार पहले से योजनाबद्ध तरीके से परिवार की रिकॉर्डिंग कर परिवार की हर गतिविधि पर काम कर रहा था। जिससे छेड़े जाने पर भी परिवार अपनी आवाज ना उठा सके। बेटी के कहे अनुसार यह पहली बार नहीं था, जब उसके साथ छेड़छाड़ हुई। छेड़छाड़ करने वाला परिवार गंदी गालियां लड़ाई झगड़ा परिवार के साथ काफी समय से कर रहा था। मामले की जानकारी जब सेक्टर 39 थाना प्रभारी अमनजोत सिंह को दी गयी तो उन्होंने उल्टा उन्हें ही सपरिवार हवालात में बंद कर दिया, बल्कि उनके साथ उनकी नाबालिग बच्ची को भी बंद कर दिया गया।जबकि कानूनन नाबालिग बच्चे को किसी भी सूरत में हवालात में नहीं रखा जा सकता। थाना प्रभारी अमनजोत सिंह ने अपनी पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए उनकी शिकायत को नजरअंदाज करते हुए-पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने की बजाए, आरोपी परिवार को लाभ पहुँचाना मुनासिब समझा।

वहीँ पीड़िता नाबालिग बच्ची ने बताया कि उस दिन की वीडियो में साफ देखा जा सकता है की परिवार अपने रोजमर्रा के काम कर रहा है, उसके पिताजी निहायत ही शरीफ व्यक्ति हैं। उस दिन भी इस पूरे झगड़े में उन्होंने भागकर बीच बचाव करने की कोशिश की। परंतु जब मालूम हुआ कि उनकी बेटी को छेड़ा गया है, तो उन्होंने आसपास के लोगों से गुहार लगाई। जिसके खिलाफ शिकायत दी। उस परिवार में कुछ रसूखदार लोग हैं। गुल चमन नाम का लड़का किसी बड़े अधिकारी का रीडर रहा है। परिवार की महिलाएं गंदी गंदी गालियां जो बताने लायक नहीं है, का इस्तेमाल करती हैं।

उन्होंने बताया कि अपनी शिकायत को लेकर उन्होंने डी एस पी साउथ, एस डी एम् साउथ और डी जी पी तक को गुहार लगाई और उन्हें इन्साफ दिलाये जाने कि मांग की, लेकिन इतना अर्सा बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

उन्होंने बताया कि उन्होंने देश के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री और चंडीगढ़ प्रशासन के आलाधिकारियों को पत्र लिख कर इन्साफ दिलाये जाने कि मांग की है।

वहीँ सेक्टर 39 थाना प्रभारी अमनजोत सिंह से जब इस बारे में बात कि गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें तो मामले का ही पता नहीं है।बल्कि मलोया एरिया तो उनके अधिकार क्षेत्र में भी नहीं आता, मामला मलोया थाना के अधीन हुआ होगा।उनपर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है। उनका इस सब से कुछ लेना देना नहीं है ।

No comments:

Post a Comment