By 121 News
Chandigarh Dec. 14, 2020:- शिव सेना, चंडीगढ़ ने सोमवार को फैदां गांव वार्ड 23 के लिए अंजार अली को प्रभारी पद के लिए चयनित किया है।
फैदां गांव में शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत के दिशा निर्देश पर शिव सेना के संगठन मंत्री मनोज शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अंजार अली को इस गांव का वार्ड 23 का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर अंजार अली के साथ सैकड़ों समर्थकों ने शिव सेना का दामन थामा। इस मौके पर शिव सेना पदाधिकारी में एम.पी. चौहान, मोहित शर्मा, बॉबी मेहता, निक्कू खान व अन्य मौजूद थे।
इस अवसर पर शिव सेना के संगठन मंत्री मनोज शुक्ला ने अंजार अली व उनके समर्थकों को सरोपा पहना कर सम्मानित किया और कहा कि नवनिर्वाचित प्रभारी कर्मनिष्ठ व मेहनती है तथा उनके द्वारा बीते वर्षो में गांव के लिए किए गये सामाजिक कार्यो से लोग भलीभांति परिचित है तथा कोई भी काम को मेहनत के साथ प्रभावशाली ढंग करते हैं।
इस अवसर पर अंजार अली ने कहा कि शहर में शिव सेना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्यो को करना तथा लोगों को उनके विभिन्न समस्याओं से उभारकर एक बेहतरीन समाज की स्थापना करना है, इसी उद्देश्य को प्रमुख रखकर वे शिव सेना, चंडीगढ़ में शामिल हुए हैं।
मनोज शुक्ला ने इस मौके पर बैठक में उपस्थित समर्थकों को संबोधित करते हुए भाजपा व कांग्रेस की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि दोनों ही पार्टियों ने विकास के नाम पर शहर वासियों को गुमराह किया है। जिस कारण शहर सहित गाँवों का विकास चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि शिव सेना का मिशन शहर को भष्ट्राचार व अपराध मुक्त करना है जिसके लिए वे चंडीगढ़ पुलिस का सहयोग लेंगें तथा प्रत्यक्ष रूप से पुलिस व पब्लिक की बैठके आयोजित करवा कर मामलों का उचित निवारण करवायेंगे।
वहीं दूसरी ओर शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में धनास स्थित कार्यालय में युवा सेना, धनास वार्ड अध्यक्ष सोनू ने धनास के सैकड़ों युवाओं को युवा सेना में सदस्यता दिलवाकर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर काम करने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर युवा सेना संगठक राहुल मेहता भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment