By 121 News
Chandigarh Dec. 17, 2020:- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार द्वारा कालका, पिंजौर व पंचकूला के 212 गाँवों में धारा 7ए लागू करने को लेकर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इस धारा को तुरंत प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा कालका, पिंजौर व पंचकूला के 212 गाँवों में धारा 7ए लागू कर दी गई है। इसके अनुसार जहां अब एक एकड़ से कम की कोई क्रय, विक्रय, पट्टा अथवा उपहार संबंधित दस्तावेज़ों का पंजीकरण नहीं होगा तो वहीं कोई छोटे प्लॉट की रजिस्ट्री भी नहीं होगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि अपनी जमीन बेचना और खरीदना लोगों का मौलिक अधिकार है। हरियाणा सरकार के इस फैसले से क्षेत्र वासियों की रोजी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है। अगर इस धारा को रद्द नहीं किया गया तो छोटे कारोबारियों का धंधा चौपट हो जाएगा, बड़ी मात्रा में लोगों का रोज़गार खत्म हो जाएगा।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए इस धारा को तुरंत प्रभाव से रद्द कर लोगों को राहत प्रदान की जाए।
No comments:
Post a Comment