By 121 News
Chandigarh Nov. 12, 2020:- आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ,यूटी चंडीगढ़ के एम ओ एच विंग ने एम सी कमीशनर को मांग पत्र देकर सभी आउटसोर्सिंग वरकरस के लिए बोनस की मांग की है। दीवाली त्योहार के मद्देनजर यह मांग की गई है, ताकि सभी वर्कर्स अपने परिवार व बच्चों के साथ खुशी खुशी दीवाली मना सकें। पहले से कोरोना महामारी के चलते इन वरकरों ने अपने काम को बखूबी निभाया व प्रशासन का साथ दिया।
गुरचरण सिंह प्रचार सचिव आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ ने कहा कि प्रशासन को इस मांग पर जल्द विचार कर चंडीगढ़ के सभी वर्करों को कोरोना महामारी में अमूल्य सहयोग के तोहफे स्वरूप देना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment