Tuesday, 10 November 2020

सीनेट चुनाव को लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी के खिलाफ लामबंद हुए पंजाब के एम एल ए

By 121 News

Chandigarh, NOV. 10, 2020:- पंजाब यूनिवर्सिटी के अंदर कहने सेनेट के मुद्दे पर आज एनएसयूआई के साथ कोई और एसएफएस भी इकट्ठी हुई।  जिनके द्वारा स्टूडेंट सेंटर के अंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई और बताया गया कि किस तरह केंद्र सरकार आर एस एस के साथ मिलकर सीनेट को दबाना चाहता है।  ताकि स्टूडेंट्स के और यूनिवर्सिटी के मुद्दे कोई उठा ना सके।  इस दौरान धुरी से एमएलए दलबीर सिंह गोल्डी व कुलजीत नागरा भी मौजूद रहे।  इसके साथ-साथ पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान वीरेंद्र ढिल्लों भी मौजूद रहे।  कुछ ही समय पहले भाजपा से इस्तीफा देकर शामिल हुए मलविंदर सिंह कंग भी पंजाब यूनिवर्सिटी में केंद्र सरकार की खिलाफत करते नजर आए।  सभी से जब बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया यूनिवर्सिटी का एक जनरल बॉडी है, जिसके चलते कई बड़े मुद्दे स्टूडेंट यूनिवर्सिटी इसके अंदर उठाए जाते हैं।  यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इस बार के चुनाव नहीं होने देना चाहते चाहते हैं।  उनकी पार्टी और सोच के साथ सभी ग्राम हो और यह डेमोक्रेसी का कत्ल करने पर आमादा है। अगर इसी तरह चलता रहा तो यूनिवर्सिटी के बाहर किसानों के साथ मिलकर संघर्ष किया जाएगा और यूनिवर्सिटी के अंदर स्टूडेंट के साथ मिलकर वाइस चांसलर ले खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।

यह है मामला -

इस बार से लटके चुनाव पूरी तरह नहीं हो पाए।  वाइस चांसलर द्वारा बहाना दिया गया कि कोरोना काल में चंडीगढ़ प्रशासन चुनाव नहीं होने दे रहा।  वही जब चंडीगढ़ प्रशासन के सलाहकार मनोज परीदा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव करवा सकते हैं, जिस पर विवाद हो गया।

No comments:

Post a Comment