By 121 News
Chandigarh Nov. 11, 2020:- देश की प्रतिष्ठित फाईनैंश्यिल सेवा - माईमनीमंत्रा 3 और 4 श्रेणी के शहरों में अपनी विस्तार की कड़ी में लुधियाना में जल्द ही अपनी शाखा खोलेगा। कंपनी ने पंजाब में आपार वित्तीय सेवाओं की संभावनाओं को भांप कर यह बड़ा फैसला लिया है जिसके चलते अगामी तिमाही में कंपनी अपना कार्यालय खोलने जा रही है। वर्तमान में कंपनी का विस्तार 14 राज्यों में विस्तारित एक सौ से भी अधिक शाखाओं द्वारा संचालित नैटवर्क हो रहा है जिसमें 70 लाख से भी अधिक ग्राहकों को संतुष्ट सेवायें प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर कंपनी के संस्थापक और प्रबंध निदेशक राज खोसला ने बताया कि वे पिछले तीन दशकों से ग्राहकों को वित्तीय सेवायें प्रदान कर रहे हैं । जार्जटाउन युनिवर्सिटी द्वारा जारी किये गये श्वेतपत्र में कंपनी की मजूबत बिजनेस माडल के रुप में पेश किया गया है। हर साल कंपनी ने 100 वित्तीय भागीदारों के साथ 60 शहरों में 5397 करोड़ रुपये का लोन उत्पन्न किया है।
No comments:
Post a Comment