By 121 News
Chandigarh Nov. 20, 2020:- कोरोना महामारी के बीच वैश्विक लाकडाऊन के बाद इस साल की पहली ट्रकवल प्रदशर्नी - इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम) ट्राईसिटी वासियों को पर्यटन के विकल्प प्रदान करवाने के लिये एक बार फिर लौट आया है। सेक्टर 28 स्थित हिमाचल भवन में आयोजित इस तीन दिवसीय बीटूबी ट्रेवल एंड टूरिज्म शोकेस एंड कोनक्लेव का विधिवत उद्घाटन पंजाब पुलिस के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (एडीजीपी) प्रवीण कुमार (आईपीएस) ने किया। इस प्रदशर्नी में राज्यों के टूरिज्म बोर्ड के अतिरिक्त ट्रेवल जगत के प्रतिनिधि, टूर आपरेटर, ट्रेवल ऐजेंट्स, होटलेयिर्स आदि भाग लेकर स्थानीय लोगों को देश में सैर सपाटे के विकल्प प्रदान करवा रहे हैं।
आयोजक और आईटीएम प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने बताया कि विश्व और लोग कोरोना की मार से धीरे धीरे उबारना शुरु हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर लाकडाऊन की लंबी अवधि के बाद अब लोग घूमने के लिये आतुर हैं। हलांकि विदेशों में सीमित आवागमन के चलते उनके पास घरेलू पर्यटन का ही विकल्प मौजूद है । गुप्ता के अनुसार इससे घरेलू पर्यटन को भी ओर अधिक मजबूती प्राप्त होगी।
उन्होंनें बताया कि ऐसे आयोजन लोगों में उनके ट्रेवल पैशन को ओर अधिक मजबूती प्रदान करता है।
कोनक्लेव में इस बार गुजरात टूरिज्म पार्टनर स्टेट के रुप में भाग ले रहा है जिसमें प्रदेश अपनी सांस्कृतिक छटा से लोगों को अपने यहां आने के लिये आमंत्रित कर रहा है। विश्व के सबसे ऊंचे स्तंभ -स्टेच्यू आफ यूनिटी, देश की पहली सी प्लेन सर्विस, रण उत्सव सहित प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिये स्टेट टूरिज्म बोर्ड ने विशेष पैकेज तैयार किये हैं। नवगठित जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग भी प्रदेश में कई खूबियों को उजागर कर रहा है जिसमें गोल्फ टूरिज्म विशेष हैं। पंजाब टूरिज्म का फोकस अपने ग्रामीण परिवेश के माध्यम से पर्यटको को बुला रहा है। इसके अलावा कई ट्रेवल कंपनियां उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा, राजस्थान, उत्तरी पूर्व राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीपों के लिये विशेष पैकेज आफर कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment