By 121 News
Chandigarh Nov. 10, 2020:-भारत विकास परिषद् उत्तर-5 शाखा द्वारा दिपावली के शुभ अवसर पर एवं अनिमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत सरकारी डिस्पैंसरी, बाल्मिकी मन्दिर के सामने, सैक्टर 25, में आज 500 जरुरतमंद बच्चों /बच्चीयों को उनकी कमजोरी एवं खुन की कमी दूर करने के लिए एक माह की फोलिक एसिड की गोलियां बांटी गई। यह प्रोजेक्ट एनीमिया मुक्त भारत के अंतर्गत किया गया और 200 लोगों में दिवाली के उपलक्ष में 4 दिए और तेल की शीशी और एक-एक बिस्किट का पैकेट डालकर बंटा गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय दत्ता नेशनल कोऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद, श्रीमती गीता टंडन प्रांतीय अध्यक्ष, निर्मल अग्रवाल प्रांतीय महिला प्रमुख, श्रीमती प्रेमलता शाह अध्यक्ष शाखा, रमेश कुमार अग्रवाल, विमला गुप्ता, कमलेश अरोड़ा, राखी शर्मा और दीपक मित्तल, टंडन साहब, और अजय सिंगला और सुनील कुमार कपूर और द लास्ट बेंचर की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली विशेष रूप से उपस्थित थे।
Very nice 👍👍👏👏👌👌great job done 👍👍
ReplyDelete