Monday 30 November 2020

गुरुपर्व पे उपलक्ष्य पे लगा रक्तदान शिविर: 163 रक्तदानियों ने किया उत्साह से रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2020:- श्री गुरुनानक देव जी के 551 वे प्रकाश पूर्व के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन ने तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इसमें रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाबजालंधर स्वीट्स व दुर्गा टेंट सर्विस ने सहयोग किया। दो शिविर सेक्टर 23 की मार्किट व गुरुद्वारा साहिब के पास लगाए गए, एक शिविर गुरुद्वारा साहिब सनी एन्क्लेव खरड़ में लगाया गया। कैंप कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू लगाया गया। सभी कैंप सुबह 10:30 बजे शुरू हुए और दोपहर बाद 4:00 बजे तक चले । रक्त एकत्रित करने के लिए रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर-37 चंडीगढ़ से डॉक्टर्स की टीम आयी। शिविर में 163 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 17 लोगों को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण स्क्रीनिंग के दौरान रिजेक्ट कर दिया। कुल 146 रक्तदानियों ने उत्साह व अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की इस  दौरान कोविड- 19 से बचाव के लिए जैसे की सामाजिक दूरीमास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानीनैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। आजकल अस्पतालों में डेंगू के मरीज़ आने शुरू हो गए हैं। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना हैजिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को सैनिटाईजरमास्कसाबुन, प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दुर्गा टेंट से रमेश ढल्लजालंधर स्वीट्स से दविंदर मानसोमनाथ राणाबिट्टू राणानूपुर राणाआशु राणासाध्वी शक्ति विश्वासश्याम सुन्दर साहनीसविता साहनीपवन मनचंदाहर्ष मनचंदाअविनाश शर्मा व वर्षा शर्मा भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment