Saturday, 24 October 2020

मेयर के घमंड, बीजेपी की गुटबाजी के कारण शहर में है अव्यवस्था का आलम: चंडीगढ़ कांग्रेस

By 121 News

Chandigarh Oct. 24, 2020:- शहर के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा पूर्व महापौर गुरचरण दास काला, कमलेश,शशी शंकर तिवारी,किशन लाल,दविंदर लुबाना, जीत सिंह बहलाना, रामेश्वर गिरी,जलील अहमद, मुकेश राय,लेखपाल, संजय भजनी,सुरजीत ढिल्लों,हरजिंदर बावा, धर्मवीर,नरिंदर रिंकू,विपन सिंह अमन,आनंद कजहेड़ी,ज़ाहिद परवेज़ खान ने एक सयुंक्त बयान में कहा कि मेयर का घमंड, बीजेपी की गुटबाजी के कारण शहर में अव्यवस्था का आलम है, दुकानदार व्यपारी सड़कों पर, सरकारी कर्मचारी सड़कों पर, डेली वेजिस, आउटसोर्सिंग वाले, रेहड़ी फड़ी वाले, फॉसवेक आदि सड़कों पर है, तनख्वाह देने के बजट नही है उसके लिए एफडी तुड़वानी पड़ रही है, शहर की दुर्दशा जगजाहिर है, लेकिन बीजेपी की मेयर राजाबाला मलिक अपने घमंड अहंकार के कारण मांगों को मानना तो दूर सुनना भी पसंद नही कर रही है यही वजह है जो सदन की फिजिकल मीटिंग नही बुला रही है और ना ही शहरवासियों के फायदे के एजेंडे ला रही है। एक तरफ सांसद किरण खेर नदारद है, दूसरी मेयर असफल मेयर ने शहर की स्तिथि दयनीय बना दी है, शहर का कोई वाली वारिस नही। चंडीगढ़वासी किसके पास अपनी फरियाद लेकर जाएं। बीजेपी के नेता उनके पार्षद अगर शहर का भला चाहते है तो तुरंत अविश्वास प्रस्ताव लेकर मेयर राजबाला मलिक को मेयर की कुर्सी से उतारें सभी पार्षद पद से इस्तीफा देकर नगर निगम को भंग करें ओर अगर मेयर के अंदर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो पद से इस्तीफा देकर अपनी हो रही फजीहत को कम कर लें।

No comments:

Post a Comment