Saturday, 24 October 2020

‘अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ से किया सम्मानित

By 121 News

Chandigarh Oct. 24, 2020:- स्वच्छ भारत अभियान वर्ष 2020 में सराहनीय योगदान के लिए पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट, पटियाला को 'अवॉर्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया है। यह अवॉर्ड पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट को केवल अस्पताल के भीतर बल्कि समाज में भी स्वच्छता में सुधार के लिए निरंतर किए गए प्रयासों एवं महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता के लिए प्रदान किया गया है। पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के सीओओ, दिलशाद सिंह सिद्धू ने अवॉर्ड प्राप्त करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पटियाला में अस्पताल द्वारा विभिन्न 'सफाई अभियान' चलाए गए और जिससे समाज के प्रति इंस्टीट्यूट ने अपना दायित्व निभाया।

पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के सीओओ, दिलशाद सिंह सिद्धू ने अवॉर्ड प्राप्त करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अवॉर्ड प्राप्त करना पटियाला हार्ट इंस्टीट्यूट के लिए बेहद गर्व का क्षण है। बेस्ट मेडिकल सर्विसेज की पेशकश के अलावा, हम सामुदायिक सेवाओं के लिए भी समान रूप से समर्पित हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे और समाज में सर्वोत्तम तरीके से योगदान प्रदान करते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment