Friday, 23 October 2020

रैड बुल स्पीडस्टर-करेगी भारत के सर्वश्रेष्ठ भावी फास्ट बॉलर का चयन

By 121 News

Chandigarh Oct. 23, 2020:- क्या आप बैन स्ट्रोक्स के लिए तेयार हैंभारत के सर्वश्रेष्ठ भावी फास्ट बॉलर के चयन के लिए रैड बुल स्पीडस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्पीड के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में उम्मीदवारों के चयन के लिए उनकी तकनीकी दक्षता पर भी ध्यान दिया जाएगा।

चंडीगढ़चेन्नईबैंगलुरूदिल्लीजयपुरराजकोटअहमदाबादरांचीमेरठ और लखनऊ में क्वालिफाइंग राउण्ड्स के विजेता नेशनल फाइनल के लिए मुकाबला करेंगे। नेशनल फाइनल के विजेता को राजस्थान रॉयल्स रॉयल्स एकेडमी में प्रशिक्षण पाने का अवसर मिलेगा।

 रैड बुल स्पीडस्टर क्वालिफायर्स- विवरण: -चेन्नई: 12 नवम्बर स्पिक ग्राउण्ड में,  बैंगलुरू: 13 नवम्बर द स्पोट्र्स स्कूल में,  चण्डीगढ़: 18 नवम्बर आईटी महाजन ग्राउण्ड में,  दिल्ली: 19 नवम्बर विजय दहिया ग्राउण्डमोरी गेट मेंजयपुर: 21 नवम्बर जयपुरिया एकेडमी में,  राजकोट: 23 नवम्बर सौराष्ट्र युनिवर्सिटी ग्राउण्ड मेंअहमदाबाद: 15 नवम्बर एचएल कॉलेज ग्राउण्ड में रांची: 27 नवम्बर टॉरियन स्कूल ग्राउण्ड में मेरठ: 29 नवम्बर विक्टोरिया पार्क में,  लखनऊ: 30 नवम्बर सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल आलमबाग में । राजस्थान रॉयल्स पेस स्क्वैड में शामिल होने का मौका पाएं। अभी रजिस्टर करें:  redbull.in/speedster

No comments:

Post a Comment