Wednesday 21 October 2020

सरल विशवास ने सेक्टर 11 मार्किट में लगाया रक्तदान शिविर: 58 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेछा से किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Oct. 21, 2020:- नवरात्रों के उपलक्ष्य पे विश्वास फाउंडेशन व कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 63 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया जिसमें से 58 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा से रक्तदान किया। को स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों के कारण रक्तदान करने से मना कर दिया गया। यह शिविर मार्किट सेक्टर-11 डी एससीओ नंबर व के सामने पार्किंग एरिया में लगाया गया। रक्त जीएमएसएच-16 चंडीगढ़ की आठ सदस्यीय टीम की तरफ से डॉक्टर सिमरनप्रीत की निगरानी में एकत्रित किया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन कुमार ब्रदर्स केमिस्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अश्वनी कुमार सिंगलावरुण सिंगला व शरून सिंगला ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। इनके साथ राजेश बिंदलमनीष मोदीसाध्वी शक्ति विश्वास सोमनाथ राणाकंचन राणाएचएस राणासुमन जैनश्याम सुन्दर साहनीसविता साहनीसाध्वी प्रीती विश्वासविकास कालियाअविनाश शर्माराज बंसलराजिंदर गुलाटी व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। 

अश्वनी कुमार सिंगला ने रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें। उन्होंने यह भी बताया की आजकल डेंगू के मरीज़ आने शुरू हो गए हैं। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना हैजिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को मास्क भी दिए गए। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। 22 अक्टूबर वीरवार को रक्तदान शिविर एस्टेट ऑफिस सेक्टर-6 पंचकूला में लगाया जायेगा। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 साल तक है वहां पे आकर रक्तदान कर सकता है।

No comments:

Post a Comment