By 1 2 1 News Reporter
Chandigar 12th September:--प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 14 सितंबर को धनास में 8448 फ्लैटों की चाबियां पुनर्वास योजना के तहत झुग्गी वासियों को सौंपने के लिए आ रहे हैं। लेकिन उससे पहले ही विरोध शुरू हो गया है क्योंकि प्रशासन ने इन फ्लेट धारको को सुविधाओ के नाम पर जो वायेदे किये थे वो पूरी तरह से झूठे निकले है। वहीँ प्रशासन की और से कार्यक्रम की सारी तैयारिया पूरी कर ली गयी है।
शनिवार को प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह चंडीगढ़ के धनास में बन रहे पुनर्वास योजना के तेहत बनाये गए 8448 बने फ्लेट की चाबिया लोगों को देंगे। प्रधानमंत्री अपने हाथों से 10 फ्लेट्स की चाबिया कालोनीवासियो को देंगे। चंडीगढ़ प्रशासन कॉलोनीवालों के लिए 25 हजार फ्लैट बना रहा है। इनमें से 3,000 फ्लैट सेक्टर-38 वेस्ट, 49, 56 और राम दरबार में अलॉट भी हो चुके हैं। इससे शहर में स्लम खत्म होंगे। शेष बचे फ्लैट लोगों के बीच ऑक्शन करने पर विचार किया जाएगा। प्रशासन की और से प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए कुछ मकान तैयार किये गए है जिनमे एल सी डी , फ्रिज और गीज़र और ऐ सी भी लगा दिए गए है जबकि हकीकत इससे बहुत अलग है।
सीवरेज कनेक्शंस नहीं दिए गए हैं और न सीवरेज प्लांट का काम ही पूरा हो सका है। सड़कों के बीच अभी भी बड़ी तादाद में पेड़ खड़े हैं। धनास में शिफ्ट होने वाले बच्चों के लिए अपने स्कूल आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। धनास में शिफ्ट होने वाली 35,000 जनसंख्या के लिए शॉपिंग की यहां कोई व्यवस्था नहीं है। रेजिडेंशियल फ्लैटों में स्कूल, डिस्पेंसरी, ऑफिस, ट्रेनिंग सेंटर, पुलिस स्टेशन खोल कर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया गया है। एरिया की बाउंडरी वॉल, गेट तक नहीं बने हैं।दो कमरों के फ्लैट वितरित करने की घोषणा के बावजूद एक कमरे का फ्लैट दिया जा रहा है। तीन हजार नए फ्लैटों को जो टैंडर निकला है, वे दो कमरों के लिए हैं। ऐसे में इन पात्रों के साथ नाइंसाफी क्यों। फ्लैट का हर माह 800 रुपये किराया वसूलने की शर्त रखी गई है। पांच साल बाद किराए में 20 फीसदी इजाफा भी होगा। फ्लैट धारकों को मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा। प्रशासन सिर्फ उन्हें किरायेदार बना रहा है।
For Gpx:-
8448 फ्लेट्स का उद्घाटन
800 रुपए किराया प्रतिमाह
960 रुपए 5 साल बाद
1152 रुपए 10 साल बाद
1382 रुपए 15 साल बाद
20 साल बाद मिलेगा मालिकाना हक
No comments:
Post a Comment