By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh,13th September:--- लोकसभा के चुनावों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कई राजनैतिक पार्टियों के विचार में चुनाव समय से पूर्व होने की प्रबल संभावना है। इसी संभावना को लेकर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब , जम्मू और कश्मीर , चंडीगढ़ और हिमाचल के प्रभारी नरिंदर कुमार कश्यप ने अमृतसर और बठिंडा से बी एस पी के आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उमीदवारों की घोषणा की। इससे पहले वह चार उमीदवारों क घोषणा कर चुके हैं पर पटियाला के उम्मीदवार के नाम की घोषणा वापिस ले ली गयी है।
आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता के दौरान बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरिंदर कश्यप ने अमृतसर लोक सभा सीट के लिए परदीप सिंह वालिया और बठिंडा लोकसभा सीट के लिए भूपेश शर्मा के नामों की घोषणा की । इससे पहले होश्यारपुर ,खडूर साहिब ,फिरोजपुर और पटियाला से क्रमश भगवान् सिंह,सुच्चा सिंह मान ,राम कुमार प्रजापति और जनरैल सिंह कम्बोज को पहले ही उमीदवार घोषित किया जा चुका हैI जिसमे पटियाला से जनरैल सिंह कम्बोज को पार्टी विरोधी निति के कारण नाम वापिस लिया जा चुका है। नरिंदर कश्यप ने आगे कहा के पंजाब की आर्थिक स्थति बहुत खराब है और लोग कांग्रेस और अकाली-भाजपा सरकार से दुखी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव समय से पूर्व होने की भी संभावना व्यक्त की और कांग्रेस द्वारा खाद्य सुरक्षा बिल और भूमि अधिग्रहण बिल को कैश करवाने को इसका कारण बताया ।
No comments:
Post a Comment