By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh, 30th August:---- सार्क देशों में अलग-अलग विभागों में काम करने वाले डिप्लोमा इंजीनियर्स की युनियन " सार्क डिप्लोमा इंजिनीयर्स फॉर्म" से सम्बंधित भारतीय इकाई "आल इंडिया फेडरेशन आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स" द्वारा भारत में एक सेमिनार करवाया जा रहा है जो 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक चंडीगढ़ के शिवालिक व्यू होटल में होगा। इसमें पाकिस्तान , बांग्ला देश,नेपाल श्री लंका और मालदीव से तकरीबन 65 डेलीगेट्स इसमें हिस्सा लेने पहुँच रहे हैं और भारत से भी 100 के करीब इसमें हिस्सा लेंगे। इसका उदघाटन पंजाब के राज्यपाल शिव राज पाटिल करेंगें। आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुई एक प्रेस वार्ता में इस का कार्यक्रम घोषित किया गया।
आल इंडिया फेडरेशन आफ डिप्लोमा इंजिनीयर्स के प्रमुख सतनाम सिंह धनोआ ने बताया के इस सेमीनार का उद्देश्य यह तय करना है के डिप्लोमा इंजीनियर्स कैसे अपने देश की सेवा और तरक्की में योगदान डाल सकते हैं ताकि उनके द्वारा ग्रहण की गयी शिक्षा देश के काम आ सके। उन्होंने बताया के चार दिनों के इस सेमिनार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी , पंजाब के मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल भी इसमें हिस्सा लेंगें।
No comments:
Post a Comment