By 1 2 1 News Reporter
Chandigarh 22nd July:--देश में अराजकता का माहौल बन चुका है, मंहगाई अपने चरम पर है, अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है, सरहदें असुरक्षित हैं, पड़ोसी देशों के साथ सम्बन्ध खराब हो रहे हैं, सीबीआई का यूपीए सरकार दुरुपयोग कर रही है और सीबीआई यूपीए की कठपुतली बनकर काम कर रही है, देश की राजनीति हवा कांग्रेस के खिलाफ है I ये बात राज्यसभा में विपक्ष के नेता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने आज चंडीगढ़ में कही। अरूण जेटली चंडीगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। अरूण जेटली ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। रेलगेट से लेकर कोलगेट तक सभी घोटालों में यूपीए सरकार और सीबीआई की मिलीभगत के आरोप अरूण जेटली ने केन्द्र सरकार पर थोपे। रेलगेट मामले में पवन बंसल को सीबीआई द्वारा गवाह बनाने पर उन्होंने देश का दुर्भाग्य बताया और कहा कि आने वाले चुनावों चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र होगा जहां पर भ्रष्टाचार ही मुद्दा बनकर उभरेगा।
चंडीगढ़ प्रदेश की भाजपा कार्यकारिणी के दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में कहा कि यूपीए सरकार सीबीआई के जरिए अपने नेताओं को बचाने में लगी है I जिसका ताजा उदाहरण रेलगेट घोटाले में पूर्व मंत्री पवन बंसल को सीबीआई द्वारा गवाह बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा सरकार केवल केस दबा सकती है I लेकिन सीबीआई आने वाले चुनावों में वोट नहीं दिलवा सकती। उन्होंने कहा कि पवन बंसल के घर को रेलगेट घोटाले का केन्द्र बताते हुए कहा कि मंत्री जी के रिश्तेदार, परिवार के सभी सदस्य पदों को बेचने में लगे हुए थे। फोन की बातचीत में यह पैसे के लेन-देन की बात साफ दर्शाती है कि पूरे घोटाले का केन्द्र पवन कुमार बंसल है। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा रेलगेट के मुख्य आरोपी को ही गवाह बना दिया गया है और पद बेचे गए हैं, टैलीफोन की बातचीत में घोटाले के अंश साफतौर पर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सीबीआई के लोग गल्तफहमी के शिकार हैं क्योंकि राजनीतिक शासन बदलता रहता है I सरकारें बदलती रहती हैं और कांग्रेस ने सीबीआई के साथ मिलकर न्याय प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और एक दिन उन्हें कटघरे में खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की बात कही और कहा कि देश में अराजकता का माहौल बना हुआ है और देश की चुनावी हवा कांग्रेस के विपरीत है। मंहगाई पर अंकुश लगाने में यूपीए सरकार नाकाम साबित हुई है। रुपए की कीमत घटने से तेल मंहगा हुआ है और तेल मंहगा होने से प्रत्येक चीज मंहगी होती है। उन्होंने आने वाले चुनावों में चंडीगढ़ में नैतिकता और अनैतिकता का मुद्दा बनाने की बात कही। सपा और बसपा पर भी अरूण जेटली ने कहा कि यूपीए सरकार सीबीआई का दुरुपयोग करके अपने सहयोगी दलों को बचा रही है और विरोधी दलों को केसों में फंसा रही है लेकिन एक दिन आएगा जब सीबीआई के अधिकारियों को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कहा कि घूस कहीं उपहार बन जाता है तो रेलगेट में घूस लेने वाला कहीं गवाह बन जाता है। अरूण जेटली ने यूपीए सरकार पर देश की खूफिया एजेंसियों को कटघरे में खड़ा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खूफिया तंत्रों को एक्सपोज करने का प्रयास कर रही है जिससे देश की सुरक्षा व्यवस्था भी खतरे में है। छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सी डी जारी होने पर उन्होमे कहा के जो पार्टी और रमन सिंह का स्टैंड है ,व्ही मेरा स्टैंड है I
No comments:
Post a Comment