Saturday, 19 July 2025

प्रशासन उजाड़ने की बजाय बसाने  का काम करें: हरमेल केसरी

By 121 News
Chandigarh, July 19, 2025:--चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने प्रशासन की नीतियों को आडे़ हाथ लेते हुए कल फर्नीचर मार्केट  को तोड़ने का विरोध किया । 

चंडीगढ़ कांग्रेस के नेता हरमेल केसरी ने कहा कि प्रशासन जिस प्रकार से चंडीगढ़ के लोगों को घरों से बेघर और उनके व्यापार करने के स्थान से उनको हटाने का काम कर रहा है यह  अति निंदनीय है। 

चंडीगढ़ प्रशासन को चाहिए था कि पहले इन 116  फर्नीचर मार्केट के व्यापारियों को कहीं और जगह दी जाती और फिर उस जगह को खाली करने का काम किया जाता । 

फर्नीचर मार्केट के सदस्यों ने बताया कि कुछ महीने पहले गवर्नर साहब ने उनको आश्वासन दिया था कि उनको  सेक्टर 56 से तब तक नहीं हटाया जाएगा  जब तक उन्हें कहीं नई जगह पर काम करने का स्थान नहीं दे दिया जाता। 
प्रशासन की ऐसी नीति का चंडीगढ़ कांग्रेस विरोध करती है और प्रशासन से अपील करती है कि चाहे किसी का व्यापार करने का स्थान हो या किसी का घर, किसी भी गरीब को उजाड़ने से पहले उनका उनका आशियाना देने का काम प्रशासन को करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment