Thursday, 10 July 2025

आप चण्डीगढ़ ने मणिमाजरा 24x7 वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट घोटाले की जांच CBI या SIT से कराने की मांग को लेकर प्रशासक को सौंपा ज्ञापन

By 121 News
Chandigarh, July 10, 2025:--आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने, पार्टी अध्यक्ष विजयपाल सिंह के नेतृत्व में, यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मणिमाजरा 24x7 वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट में हुए घोटाले की जांच किसी वरिष्ठ न्यायाधीश की निगरानी में CBI या SIT से कराने की मांग की गई।

पार्टी ने इस घोटाले को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है, जिसने मणिमाजरा और चंडीगढ़ के नागरिकों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। जबकि मामले की विजिलेंस जांच पहले से चल रही है, आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि उसे इस जांच की गंभीरता और प्रगति से संतोष नहीं है।

पार्टी का कहना है कि ₹75 करोड़ की राशि में हुई प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय गड़बड़ियां, बिना जानबूझकर की गई हेराफेरी और वरिष्ठ अधिकारियों व प्रभावशाली नेताओं की मिलीभगत के संभव नहीं हैं। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि विजिलेंस अधिकारी सीनियर ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियों के दबाव में हैं, जिससे स्वतंत्र जांच अनिवार्य हो गई है।

आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को पहले ही नगर निगम सदन में उठा चुकी है, और खास बात यह है कि पार्टी के मेयर ने भी सदन में इस घोटाले का कड़ा विरोध किया और जवाबदेही तथा पारदर्शिता की मांग की। इतना ही नहीं, गृह मंत्री द्वारा मणिमाजरा में किए गए उद्घाटन समारोह का भी AAP के मेयर ने बहिष्कार किया था।

पार्टी ने यह भी सवाल उठाया कि:
बड़ा सवाल है कि बीजेपी प्रधान का मन एक साल में कैसे बदल गया?
बीजेपी पार्षद और उनकी मेयर का इस पर क्या रुख है?
अन्य बीजेपी नेताओं का क्या स्टैंड है? क्या वे विशेष सदन बुलाकर इस प्रोजेक्ट को रद्द करने का साहस दिखा सकते हैं?

अब पार्टी इस घोटाले की तत्काल, निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग कर रही है ताकि सच्चाई सामने आए और जनता का विश्वास बहाल हो सके।

No comments:

Post a Comment