By 121 News
Panchkula, June 07, 2025:-- समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने आज पंचकूला के औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में अपना 168वां अन्न भंडारा आयोजित किया। यह आयोजन फाउंडेशन की निरंतर सेवा यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिकों, जरूरतमंदों एवं आम नागरिकों को निशुल्क और सम्मान पूर्वक भोजन परोसा गया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रुंगटा ने कहा कि हर एक भारतीय को कोई न कोई सामाजिक कार्य करके देशवासियों की सेवा करनी चाहिए - यह भारत के प्रति उनका उत्तरदायित्व भी है।" रुंगटा ने आगे कहा कि जरूरतमंद को भोजन देना सबसे बड़ा पुण्य है और इसी भावना से हम लगातार प्रयासरत हैं कि कोई भूखा न सोए।
अन्न भंडारे के दौरान सेवा में जुटे स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और समर्पण से सहभागिता निभाई।
No comments:
Post a Comment