By 121 News
Chandigarh, April 18, 2025:- क्राइस्ट दा किंग चर्च ने गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर खुड्डा लाहौरा पूल के पास लंगर का अयोजन किया। चर्च में सभी लोगों ने उपवास रख कर 12 बजे से 3 बजे तक प्रार्थना की। यह दिन मानव जाति के ऊदार, पापों की माफी और छुटकारे के लिए प्रभु यीशु मसीह को सलीब पर अपने आप को कुर्बान किया। यह दिन हमें प्यार, मोहब्बत, माफी, शांति और सदभावना का संदेश देता है।
इस अवसर पर लॉरेंस मलिक ने कहा कि यह दिन सभी मानव जाति के लिए क्षमा और पापों से मुक्ति लेकर आया। यह दिन हमें शांति और सदभावना का संदेश देता है। हम सब आपस मे मिलजुल कर रहें और अपने शहर के बेहतर भविष्य की कामना करें।
इस अवसर पर पादरी जैकब भट्टी, विजय कुमार, साहिल भट्टी, प्रमोद मसीह, सतिंदर पुरी, राजन, राजेश, हनुक, संजीव, सानिया इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment