Saturday, 29 March 2025

जगतार जग्गा ने रंजीत बावा पर लगाए कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप 

By 121 News
Chandigarh, Mar.29, 2025:--पंजाबी लोक गायक जगतार जग्गा ने वर्ष 1990 में उनके गाये गीत को गायक रंजीत बावा द्वारा बिना उनकी किसी इजाजत के कमर्शियल तौर पर फिल्मा कर पेश करने और कॉपीराइट का उल्लंघन करने को लेकर लीगल नोटिस भेजा है।

        चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगतार जग्गा ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1989 में गायकी के क्षेत्र में पर्दापण किया था। उनके गाए पहले ही गीत "तेरी मां ने शीशा तोड़ता" ने कई कीर्तिमान स्थापित किये। उस एल्बम के सभी गीतों को श्रोताओं ने भरपूर प्यार दिया। उसके बाद वर्ष 1990 में पेरीटोन कंपनी और द्वारा निर्मित एल्बम "तू मेरा की लगदा" के गीत "कानू कहँदी ए जट्टा दा पुत्त माडा बलिए" को भी श्रोताओं का अथाह प्यार मिला। इसका म्यूजिक म्यूजिक डायरेक्टर अतुल शर्मा ने दिया था। यह गीत वो आज तक स्टेज पर परफॉर्म कर रहे है।  उन्होंने आगे बताया कि वहीं पिछले वर्ष 2024 दिसंबर माह में रंजीत बावा ने इसी गीत को बिना उनकी किसी कंसेंट के फिल्मा कर पेश किया। तो उनकी टीम ने उससे संपर्क साध कर इस पर उसका स्पष्टीकरण मांगा। पर कई बार कांटेक्ट करने के बाद भी रंजीत बावा ने फिर भी कोई बात नही की। जिससे आहत होकर उन्होंने अपने वकील रिशम राग सिंह के मार्फ़त रंजीत बावा को 25 मार्च 2025 को लीगल नोटिस भेजकर उनसे स्पष्टीकरण ही मांगा गया है कि उन्होंने यह गीत किस हैसियत से बिना उनकी इजाजत के गाया।इस गीत पर उनका कॉपीराइट है।

No comments:

Post a Comment