Tuesday, 25 March 2025

प्रशासन ने कलेक्टर रेट तो बढ़ा दिए, लेकिन व्यापारियों को नहीं दी जा रही सुविधा: कैलाश जैन

By 121 News
Chandigarh, Mar.25, 2025:-प्रशासन द्वारा कलेक्टर रेट खासतौर से कमर्शियल प्रॉपर्टी के रेट में वृद्धि किए जाना तर्कसंगत नहीं है । प्रशासन ने कलेक्टर रेट तो बढ़ा दिए लेकिन व्यापारियों को सुविधा नहीं दी जा रही। बूथ, बे शॉप्स भूत तथा सभी प्रकार की कमर्शियल व  इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी के कलेक्टर रेट में वृद्धि से अन अर्नेड प्रॉफिट में भी इजाफा होगा जिससे व्यापारियों पर दोहरी मार पड़ेगी । शहर का माहौल बिजनेस फ्रेंडली ना होने की वजह से व्यापारी पहले ही पलायन कर रहे हैं अब कलेक्टर रेट में वृद्धि से व्यापारियों का नुकसान होगा। प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त  में कमी आएगी जिसका सीधा असर व्यापार पर पड़ेगा जिससे व्यापारियों को तो नुकसान उठाना ही पड़ेगा साथ ही साथ प्रशासन के रेवेन्यू में भी कमी आएगी।

No comments:

Post a Comment