By 121 News
Chandigarh, Mar.04, 2025:-नागेश क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला ने एस.डी. क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ को 264 रनों के बड़े अंतर से हराकर 5वें स्वर्गीय पन्ना लाल मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना लीग मैच जीत लिया। यह टूर्नामेंट ट्राई सिटी क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। नागेश क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला के राजवीर सहगल द्वारा 71 गेंदों में बनाए गए 130 रनों के शानदार शतक को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नागेश क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला की टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 426 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज राजवीर सहगल ने सर्वाधिक 130 रन, हर्षित सूरी ने 63 रन, लक्ष्य ने 48 रन, पारस कुमार ने 48 रन, जशनप्रीत सिंह ने 38 रन तथा अंकन लतका ने नाबाद 22 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एसडी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ के गेंदबाज आस्तिक ने 3 विकेट लिए, जबकि शेरी मान, रोनित, लवप्रीत और शोभित कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
426 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एसडी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ ने 24.4 ओवर में 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शेरट मान ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, जबकि शोभित कुमार ने 51 रन बनाए। गेंदबाजी करने वाली नागेश क्रिकेट अकादमी, पीरमुछल्ला की ओर से गेंदबाज अंशुमान बख्शी और मोहम्मद अतीब ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लक्ष्य, कमल मुनि और मुजस्सिम ने 1-1 विकेट लिया।
कल चंडीगढ़ हॉक्स क्रिकेट टीम का मुकाबला एसडी क्रिकेट अकादमी, चंडीगढ़ से होगा।
No comments:
Post a Comment