Saturday, 22 February 2025

मानवता फाऊंडेशन ने मैमोग्राफी एवं बैच चेकअप शिविर का किया आयोजन

By 121 News
Chandigarh, Feb.22, 2025:-मानवता फाऊंडेशन (पंजिकृत) ने अपने सिद्धांतों—माँ, ममता और मानवता सेवा के अनुरूप मातृशक्ति को समर्पित मैमोग्राफी एवं बैच चेकअप शिविर सेक्टर 41 में आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन जीएमसीएच सेक्टर 32 के कुशल चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के सहयोग से किया गया।

इस शिविर में जसबीर सिंह बंटी (सीनियर डिप्टी मेयर) ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की, जबकि ध्रुविका शेरावत (सचिव, एबीवीपी पंजाब विश्वविद्यालय) भी इस आयोजन में उपस्थित रहीं।

आज के इस शिविर में लगभग 172 लोगों ने अपनी जांच करवाने का लाभ उठाया। इस शिविर को सफल बनाने में मानवता फाऊंडेशन (पंजिकृत) के संस्थापक सनि राजपूत, सुरेश राणा, पवन अरोड़ा, मणी अरोड़ा, प्रदीप मित्तल, श्रीमती पूजा राजपूत, श्रीमती सुषमा जोशी, राजकुमार मित्तल और विनोद कुमार बिष्ट ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

मानवता फाऊंडेशन (पंजिकृत) के संस्थापक और चेयरमैन सनि राजपूत ने जीएमसीएच सेक्टर 32 और अपने सभी सम्मानित साथियों को इस शिविर को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में मानव सेवा के कार्यों में इसी तरह सक्रिय सहयोग देने का भरोसा व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment