By 121 News
Chandigarh, Feb.08, 2025:-चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व मेयर और गुरु चरणदास काला साईं ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर बंटी को दरबार में सम्मानित किया और शहर में विकास के लिए प्रेरित किया। उनकी पत्नी निर्मला देवी पार्षद ने मनीमाजरा एरिया में आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए कमिश्नर अमित कुमार से बात करने कीअपील की। उन्होंने मनीमाजरा एरिया में पानी के कनेक्शन , मकानों की न ओ सी और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। सीनियर डिप्टी मेयर जसवीर सिंह बंटी ने उनको आश्वासन दिया कि वह कमिश्नर के साथ मीटिंग कर सभी समस्याओं का हल पहल के आधार पर करवाएंगे।
No comments:
Post a Comment