Tuesday, 11 February 2025

केंद्र सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री चंडीगढ़ की जनता से झूठ बोलना बंद करें : हरमेल केसरी

By 121 News
Chandigarh, Feb.11, 2025:--कल चंडीगढ़ में जल संसाधन मंत्री सीआर पाटील भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में आ रहे हैं । हम चंडीगढ़ के लोग और एक विरोधी दल में होने के नाते उनसे यह सवाल पूछना चाहते हैं कि जो मनीमाजरा के अंदर 24×7 पानी देने का कैपिटल प्रोजेक्ट माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी ने जिसका उद्घाटन किया था क्या वह सिर्फ चंडीगढ़ के लोगों के लिए क्या एक जुमला था । 
 मैं केंद्रीय मंत्री सी आर पाटिल से पूछना चाहता हूं की कब तक केंद्र सरकार और उनके मंत्री चंडीगढ़ की जनता को गुमराह करते रहेंगे । 
मनी माजरा के लोगों को 24/7 पानी देने का जो झूठ जुमला  केंद्र सरकार के गृहमंत्री ने जो दिया था वह अभी तक शुरू नहीं हुआ है, अभी भी चंडीगढ़ में मनी माजरा के लोग गंदा  पानी पीने को मजबूर है। 

इससे पहले 2017 में उस वक्त की सांसद श्रीमती किरण खेर ने चंडीगढ़ के लोगों को यह कहा कि मैं चंडीगढ़ के कॉलोनीयों में रहने वाले लोगों को उनके मकान का मालिकाना  हक दिलवा दिया है जो भी एक बड़ा झूठा निकला। 

माननीय गृहमंत्री के द्वारा शुरू किया गया हर समय पानी का प्रोजेक्ट भी एक झूठा साबित हुआ और आज पार्लियामेंट के अंदर केंद्र सरकार के मंत्रालय ने ही माननीय सांसद श्री मनीष तिवारी जी के द्वारा पूछे गए सवाल पर झूठा जवाब दिया। 

माननीय सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय से पूछा कि चंडीगढ़ में कितना पैसा 24*7 पानी देने के लिए ऋण पर लिया गया है और गृह मंत्रालय ने इसका जवाब दिया कि इस प्रकार का कोई भी लोन नहीं लिया गया । 

यह भी एक बहुत बड़ा झूठा निकला जबकि चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने 412 करोड़ रूपया का लोन फ्रांस की एक कंपनी से लिया है । जबकि होना तो यह चाहिए था कि  केंद्र सरकार के जल संसाधन मंत्रालय इस सुविधा के लिए अपने मंत्रालय से पैसा चंडीगढ़ नगर निगम को देता लेकिन इस सुविधा के लिए पैसा फ्रांस की कंपनी से लोन पर लेकर इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया । जिसका ब्याज नगर निगम आने वाले दिनों में दिनों में किस्तों पर देगा और इस पैसे की भरपाई चंडीगढ़ के लोगों से उनके पानी के बिलों में इजाफा कर के की जाएगी जो कि चंडीगढ़ के लोगों के ऊपर एक बहुत बड़ा वित्तीय  बोझ होगा। 

माननीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटील  अपने इन झूठोंऔर जुमलो पर चंडीगढ़ के लोगों से माफी मांगे।

No comments:

Post a Comment