By 121 News
Chandigarh, Feb.26, 2025:-श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11 बी, चंडीगढ़ में महाशिवरात्रि का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5:00 बजे से जलाभिषेक शुरू हो गया था । सुबह 6:00 बजे से केसर, बादाम, इलायची युक्त दूध तथा फलों के प्रशाद का वितरण शुरू किया गया।
सुबह 9:00 बजे से विशाल भंडारा वितरित किया गया, जिसमें लगभग 3000 लोगों ने भंडारे का प्रेम पूर्वक सेवन किया।
करनैल सिंह और पार्टी ने भगवान् भोले शंकर का बहुत सुंदर दरबार सजाया तथा महादेव के भजनों से भक्तों का मन मोह लिया। भगवान भोले शंकर और माता पार्वती की बहुत सुंदर झांकी दिखाई गई । संजय टंडन ने भी भगवान शंकर का जलाभिषेक किया तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मंदिर के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर को बहुत सुंदर तरीके से फूलों तथा लाइटों से सजाया गया। रात को चार पैहर की पूजा की गई जिसमें भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया । पहले पहर की पूजा सायं 7.15 बजे, दूसरे पहर की पूजा रात्रि 10.15 बजे, तीसरे पहर की पूजा रात्रि 1.15 बजे तथा चौथे पहर की पूजा सुबह 4.15 बजे की गई।
भगवान भोले शंकर के रुद्राभिषेक के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद विस्तृत किया गया। सारी रात बहुत बड़ी मात्रा में भक्तों ने रुद्राभिषेक में भाग लिया।
मन्दिर के चेयरमैन ईश्वर चंद बंसल, मुख्य सचिव रजनीश सिंगला, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, राहुल बंसल सचिव, राम मूर्ति बंसल महिला प्रधान, पायल गुप्ता उपप्रधान, सुनीता शारदा उपप्रधान तथा अर्चना अग्रवाल ने भक्तों को जलाभिषेक करने में सहयोग दिया।
पण्डित महादेव, सिद्धनाथ, संजय, विश्वनाथ, राज कुमार और राजू ने भक्तों से जलाभिषेक तथा रुद्राभिषेक करवाया।
No comments:
Post a Comment