By 121 News
Chandigarh, Jan.30, 2025:--चंडीगढ़ नगर निगम में कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी सीनियर डिप्टी मेयर का पद जीत गए हैं। उनकी इस जीत पर गांव अटावा वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने बंटी के गांव पहुंचने पर ढोल की धाप पर भांगडा डाल खुशी का इज़हार किया और बंटी को फूलमालाओं से लाद दिया।
वहीं जसबीर सिंह बंटी के पिता सरदार भाग सिंह भी बेटे की जीत पर फुले नही समा रहे थे। उन्होंने बंटी के साथ पूरे गांव का दौरा किया और सभी का लड्डूओं से मूंह मीठा करवाया। बंटी ने सभी गांववासियों और मार्किट दुकानदारों का आभार जताया, जिनके सहयोग और समर्थन की बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment