By 121 News
Chandigarh, Dec.23, 2024:-- बिजली विभाग के निजीकरण के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए चंडीगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज यहां, छठे दिन भी लगातार बारिश के बावजूद अपनी भूख हड़ताल जारी रखी।
चण्डीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ओम लता, बलराज सिंह, बी.एम. खन्ना, विक्टर सिद्धू, बलविंदर कौर, मनीष लांबा, सिमरन सिंह, एस.एस. तारियाल, हरभजन सिंह, विपिनजीत सिंह अमन, रेशमा, सोना, बलबीर सिंह, कविता, गुलाब सिंह, नरेश कुमार और सुरजीत सिंह के समर्पण की सराहना की, जो चंडीगढ़ के लोगों के हित के लिए खड़े रह कर खराब मौसम के बावजूद अपना दिन भर का उपवास पूरा किया। यह स्वीकार करते हुए कि समर्पित कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की रीढ़ हैं, तिवारी ने कहा कि ऐसे निस्वार्थ कार्यकर्ता पार्टी को अमीरों की हितपोषक भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एक बड़ी ताकत देते हैं, जो पिछली सरकार द्वारा बनाई गई सार्वजनिक संपत्तियों को औने-पौने दामों में बेचे जा रही है। उन्होंने कहा कि वह शहर में बिजली ट्रांसमिशन को निजी कंपनी को सौंपने के प्रशासन के फैसले का कड़ा विरोध करते हैं, क्योंकि यह विभाग के कर्मचारियों के साथ अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि जब विभाग निजी हाथों में जाएगा तो विभाग के कर्मचारियों को विभिन्न स्तरों पर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और इसके साथ साथ शहर के आम लोगों की दिक्कतें भी बढ़ जाएंगी क्योंकि निजी कंपनी अपने मुनाफ़े को देखते हुए शहर में बिजली की दरों में भारी वृद्धि कर सकती है।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच.एस. लक्की ने शाम को हड़ताली कार्यकर्ताओं को आज का अनशन समाप्त करने के लिए फलों का जूस पिलाया।
पार्टी प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि अंधाधुंध निजीकरण के विरूद्ध कांग्रेस पार्टी की क्रमिक भूख हड़ताल कल सातवें दिन भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment