यह प्रदर्शनी वी-ए ग्रुप ऑफ इंडियन कंटेंपरेरी वुमन आर्टिस्ट चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गई है, जिसकी संस्थापक साधना संगर हैं। प्रदर्शनी में 20 दिव्यांग कलाकारों द्वारा बनाई गई 45 अद्वितीय कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। यह प्रदर्शनी 7 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी।
सोसाइटी की महिलाओं ने इन विशेष कलाकारों की कला को देखा। कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों के पीछे की सोच और मेहनत के बारे में जानकारी साझा की।
इस मौके पर वॉयस ऑफ यूनिटी की प्रेसिडेंट जया गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांग कलाकारों की यह प्रदर्शनी यह साबित करती है कि असली कला किसी भी सीमाओं में बंधी नहीं होती। उनकी रचनात्मकता और दृढ़ संकल्प हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हमें गर्व है कि हम इस खास पल का हिस्सा बन सके।
उन्होंने कहा कि वॉयस ऑफ यूनिटी हमेशा इस तरह की प्रेरणादायक पहलों को समर्थन देने और समाज में समावेशिता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि ऐसी गतिविधियां समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।"
इस दौरे के दौरान जया गोयल के साथ सोसाइटी की अन्य सदस्य—नेहा मित्तल, मिसेज अग्रवाल, मधु शर्मा, नंदी गोयल, रेखा मित्तल, सुनीता गर्ग,नीलू गुप्ता, अनिता गोयल, नीना भाटिया, चंदा मालपानी, आरती कथूरिया, उषा गुप्ता, सरोज नागोरी, कांता, मधु सिंगला, भी मौजूद थीं।
No comments:
Post a Comment