Saturday 12 October 2024

सेक्टर 46 में सोने की लंका व 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन रहा खास आकर्षण का केंद्र

By 121 News
Chandigarh, Oct.12, 2024:- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व चंडीगढ़ में बड़ी श्रद्धा और धूम धाम से मनाया गयाI  शहर में लगभग 54 स्थानों और रावन, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गयाI शहर में मुख्य रूप से सेक्टर 17, सेक्टर 22 सेक्टर 34, सेक्टर 46, मनीमाजरा, राम दरबार, सेक्टर 27, सेक्टर 29, सेक्टर 49, सेक्टर 48, सेक्टर 47 सेक्टर 32, धनास और सेक्टर 43 में रावण, मेघनाद और कुंभकरण क पुतलों का दहन किया गया। सैक्टर 46 की श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से सेक्टर 46 स्थित दशहरा ग्राऊंड में किये गए भव्य आयोजन में शहर में सबसे ऊँचे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गयाI चंडीगढ़ से लोक सभा मैंबर मनीष तिवाड़ी बतौर मुख्य महिमान उपस्थित हुए और चंडीगढ़ के महापौर कुलदीप कुमार व जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर 32 के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  इसके साथ ही जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 के प्रिंसिपल डाक्टर अजय शर्मा, चंडीगढ़ प्रशासन के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह, वीके भारद्वाज, एसके चढ्ढा व योगेश गुप्ता, प्रशासक की सलहाकार कमेटी के सदस्य हरमोहिंद्र सिंह और एरिया पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी बतौर 'गेस्ट ऑफ ऑनर' उपस्थित हुए। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया, प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से आयोजित किये गए  इस 27वे आयोजन में इस बार सोने की लंका दहन के साथ साथ रावण दहन के दौरान रथ पर सवार रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा और नाभि में से निकलती हुई अमृत कुंड की धारा तथा स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र रहाI दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले 'चंडीगढ़ रत्न अवार्ड' की कड़ी के तहत इस साल निदेशक उच्च शिक्षा यूटी चंडीगढ़ रुबिन्द्र सिंह बराड़, फेडरेशन ऑफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन (फासवेक) के चेयरमैन व सोशल वर्कर बलजिंद्र सिंह बिट्टू और फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के जनरल सर्जन डाक्टर अतुल शर्मा जोशी को श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से उनके सराहनीय कार्यों को लेकर 'चंडीगढ़ रत्न' अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर बनाये गए विशेष मंच से भगवान श्री  राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये गएI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद,रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद भी दर्शको को खास आकर्षित किया I दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा मेले में आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष कार्टून करेक्टरस, जैसे की मिकी माउस  व् डोरेमोन आदि बच्चों को टॉफियां और मेले में आने वाले बच्चों को तीरकमान, गदा तथा तलवारें आदि खिलौने भी बांटे गए जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। कमेटी के प्रधान नरिंदर भाटिया तथा महासचिव सुशील सोवत ने बताया कि दशहरे वाले दिन 12 अक्तूबर को दोपहर दो बजे सैक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो सैक्टर 46 के इलाकों से गुज़रती हुई बाद दुपहर बाद लगभग 4.30 बजे दशहरा आयोजन स्थल पर पहुंची और पूरा पंडाल जयश्री राम के जयकारों से गूंज गया। सुशील सोवत ने झांकियों को लेकर  बताया कि इस बार रामायण  और भगवान श्री राम के जीवन से जुडी झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीI रावण दहन से पूर्व सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल, पंडित गोपाल, पंडित हरी कृष्ण और पंडित शैलेन्द्र की ओर से मंत्रण उच्चारण किया। किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़  नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ साथ एम्बुलेंस भी पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रही। उन्होंने बताया कि इस पुरे आयोजन का ज़ीटीवी, डेली पोस्ट, फास्टवे चैनल के साथ साथ युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया जिससे जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंच सके उन्होंने अपने घर बैठ कर इस भव्य आयोजन का आनंद लिया I
 श्री दशहरा कमेटी के चीफ पैट्रन कम चेयरमैन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 26 वर्षो  से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 27वा आयोजन हैI इस बार भी दशहरा मेले में चंडीगढ़ सहित यहां के सैक्टर 46 सहित आसपास के अन्य शहरों से लगभग एक लाख लोगों पहुंचे। उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन सहित पुलिस विभाग , चंडीगढ़ नगर निगम और सभी सहयोगियों का दशहरे पर्व को लेकर दिए गए सहयोग का पूरी दशहरा कमेटी की ओर से धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment