Sunday 12 May 2024

सूट सभा चंडीगढ़ ने आयोजित किया हेल्थ टॉक कार्यक्रम

By 121 News
Chandigarh, May 12, 2024:-
सूद सभा, चंडीगढ़ ने फॉर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली के सहयोग से सूद भवन, सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ में एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया। शिविर का संचालन डॉक्टर (लेफ्टिनेंट कर्नल) हरमनदीप सिंह बराड़, कंसल्टेंट- न्यूरो एंड स्पाइन सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली द्वारा किया गया।
 इस हेल्थ टॉक में डॉक्टर बराड़ ने दिमाग तथा रीड की हड्डी में होने वाली जटिल समस्याओं जैसे कि सिर दर्द, कमर, पीठ तथा गर्दन में होने वाली दर्द  के कारण तथा उनके निवारण की जानकारी दी तथा उन्होंने यह भी बताया कि हम कैसे इन समस्याओं को व्यायाम ,सैर तथा योग के माध्यम से दूर कर सकते हैं।
यह हेल्थ टॉक सूद सभा के प्रधान अश्वनी सूद तथा जनरल सेक्रेटरी सुधीर सूद की अध्यक्षता में संचालित हुआ। 
इस अवसर पर सार्वदेशिक सूद सभा,  रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के मेंबर्स, सेक्टर 44 ए  के निवासी,  श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर 44 ए के मेंबर्स, सूद सभा चंडीगढ़ के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स तथा बिरादरी के अन्य मेंबर्स मौजूद रहे। सूद सभा के प्रेस सेक्रेटरी सचिन सूद और ज्वाइंट प्रेस सैक्ट्री  मुकेश सूद ने बताया कि  सूद सभा चंडीगढ़ द्वारा नियमित रूप से समाज की सेवा के लिए विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियां जैसे कि मुफ्त चिकित्सा शिविर, मुफ्त नेत्र जांच शिविर, मुफ्त हृदय जांच शिविर आदि समय समय पर आयोजित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि आज इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याओं का निवारण किया। उन्होंने सूद बिरादरी के प्रयासों की सराहना की।

No comments:

Post a Comment