Friday, 26 April 2024

भाजपा के कार्यकाल में सिटी ब्यूटीफूल चंडीगढ़ में विकास के नए आयाम हुए स्थापित: महेंद्र भट्‌ट

By 121 News
Chandigarh, April 26, 2024:- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं  राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सिटी ब्यूटीफूल चंडीगढ़ में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की अगुवाई में विकास के नए प्रोजेक्टों को केद्र सरकार से मंजूरी मिली है। भाजपा ने अब संजय टंडन को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया है, उत्तराखंड समाज को तीसरी बार हैट्रिक लगाने में योगदान देना होगा।

राज्यसभा सांसद सेक्टर-43 में उत्तराखंड प्रकोष्ठ की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्‌ट और भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं, जिससे प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य में मुख्य मार्ग से लेकर गांवों में सड़क संपर्क को मजबूती मिली है। इसके साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी भी मजबूत हुई है और कौशल विकास से युवाओं को रोजगार मुहैया हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर काम कर रही है। गरीब, युवाओं, महिलाओं और किसानों को समृद्ध करने और आगे बढ़ाने का काम दस सालों में किया गया है।

भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि उत्तराखंड के लोग  उत्तराखंड के लोग उनके परिवार का सदस्य जैसे हैं। उनका विशेष लगाव रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में किए जा रहे विकास से कांग्रेस लगातार हार का मुंह देख रही है। एक के बाद एक हुई हार से बौखलाई कांग्रेस अब तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए आगे बढ़ने का खतरनाक खेल खेलना चाहती है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस का पंजा देशवासियों की मेहनत की कमाई पर पड़ेगा और ऐसा वह पहले भी कर चुकी है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने गरीब लोगों को आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर उनको बीमारी में होने वाले खर्च की टेंशन से मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का फोकस तुष्टिकरण के तहत खास वर्ग को आगे बढ़ाने का है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य देश को विकसित करना है।

उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने उत्तराखंड के लोगों को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कराने की अपील की। साथ ही, चंडीगढ़ में विकास कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी आह्वान किया। इस अवसर पर सुनीता भट्‌ट, हीरा नेगी, प्रकाश चंद बलूनी, अरविंद बडौली, रसिक महाराज, सुभाष शर्मा, शक्ति  देवशाली और सुशांत भट्‌ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment