Thursday 22 February 2024

शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा को रिबन काटकर कमलेश बनारसी दास ने किया रवाना

By 121 News
Chandigarh, Feb.22, 2024:-
आज शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा की रवानगी रिबन काटकर श्रीमति कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर ने रामदरबार फ़ेज दो से की और सभी को बहुत बहुत बधाई दी। संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। और झूटे आडम्बरों का खंडन करते थे उन्होंने कर्म ही पूजा है और राज ऐसा होना चाहीय जहाँ छोटा बड़ा एक समान होना चहिये हमको सबको एकसमान समझाना चहिये । इसमें कमलेश बनारसी दास पूर्व मेयर और मन्दिर अध्यक्ष विकास  बसिया जी और अशोक कुमार चरण दास अनारकली सुमन कमलेश आदि और बहुत श्रद्धालु शामिल  हुऐ।

No comments:

Post a Comment