Monday 6 November 2023

ज्योतिष आचार्य नवदीप मदान मेगा एस्ट्रो कैंप में सम्मानित

By 121 News
Chandigarh, Nov.06, 2023 :-ज्योतिष जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके ज्योतिष आचार्य नवदीप मदान को कल जीरकपुर में हुए एक मेगा एस्ट्रो कैंप में सम्मानित किया गया।
 नवदीप मदान ने बताया कि अब तक वह बहुत सारे एस्ट्रो कैंप मे हिस्सा ले चुके हैं. आगे बोलते हुए उन्हें बताया कि वह बीस बरसो से ज्योतिष से जुड़े हैं हालांकि ज्योतिष का शौक था लेकिन प्रोफेशन के रूप में बाद मे अपनाया. ईश्वर की असीम अनुकंपा से यह बेहद कामयाब रहा. हस्तरेखा, फेस रीडिंग, ग्राफ़ोलॉजी, स्टोंस मे महारत के अलावा  *कुंडली* में एक्सपर्ट ज्योतिष आचार्य ने इस विद्या को केवल अपनी तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि बांटने से ज्ञान बढ़ता है की तर्ज पर दूसरों को भी पढ़ा रहे है. उनके पास कई बच्चे ज्योतिष का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं. नवदीप ने बताया कि ज्योतिष भी एक विज्ञान है जिसे वैज्ञानिक तरीके से ही समझना चाहिए. हमारे प्राचीन ऋषि मुनि और योगिया ने कड़ी तपस्या और गणना के बाद ग्रह नक्षत्र की चाल के आधार पर मानव जीवन मे होने वाली घटनाओं का ब्यौरा दिया था. जिसकी आधार पर अपने जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सकता है और एक अनुशासित और सामाजिक स्तर पर सम्माननीय जीवन बिताया जा सकता है. मदान जी ने बताया कि वह भी जल्द ही एस्ट्रो कैंप लगाने का विचार कर रहे हैं जिसमें लोगों के जीवन में होने वाली दुर्घटनाओं से अवगत करा के बचाया जा सके.

No comments:

Post a Comment