By 121 News
Chandigarh, Sept.04, 2023:-पार्षद ग़ुरबक्श रावत ने सेक्टर 40 में नई एडिशनल स्ट्रॉम पाइपलाइन को डायरेक्ट एन-चो से जोड़ने के कार्य की शुरुआत स्थानीय निवासियों के साथ की। मौक़े पर नगर निगम के पब्लिक हेल्थ डिवीज़न के अफ़सर, सेक्टर 40-सी आर.डब्ल्यू.ए.- एमआईजी1 के प्रधान सी.एल. भारद्वाज, एमआईजी 2 के प्रधान भूपिन्दर रंधावा अपने सभी पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों के साथ उपस्थित रहे।
पार्षद गुरबख्श रावत ने बताया कि सेक्टर 40 में लो-लाईंग एरिया होने के कारण इस बार मूसलाधार बरसात के चलते जलभराव की भयवा स्तिथि बन गई थी। लोगों के घरों में पानी भर गया तथा गाड़ियाँ, घर का सामान इत्यादि का काफ़ी नुक़सान भी हुआ। जिस के चलते स्थानीय पार्षद ग़ुरबक्श रावत ने चीफ इंजीनियर एन. पी. शर्मा से यहाँ पर जल निकासी का जायज़ा करने की गुवार लगाई। ग़ुरबक्श रावत ने बताया कि जब पिछले साल कुछ जलभराव सेक्टर 40-सी में हुआ था तब उन्होंने अफ़सरों के साथ सर्वे कर के एक एस्टिमेट बनवाया एवम् हाउस से पास करवाया था। जिस का कार्य इस साल बरसात से पहले शुरू करवाया जाना था पर किन्हीं टेक्निकल प्रॉब्लम के चलते इस में देरी का सामना करना पड़ा। साथ ही इस वर्ष हुई भारी बरसात ने नगर निगम के इंजीनियरस को इस की एक बार फिर से टेक्निकल समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया। पार्षद ने बताया कि पिछले दिनों मेयर अनूप गुप्ता, चीफ इंजीनियर व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ इस की समीक्षा के लिए आये थे व उन्होंने ने पार्षद ग़ुरबक्श रावत के साथ 1सितंबर को यहाँ की जल निकासी का सारा प्लान फिर से रिव्यू किया तथा अधिकारियों को जल्द कार्य को शुरू करने के निर्देश भी दिये। साथ ही पार्षद द्वारा बताये गये सेक्टर 40 के कई और स्थानों पर ज़लभराव के लिए भी टीम को नये एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिये। पार्षद ने इस कार्य की शुरुआत पर स्थानीय लोगों को आश्वासन दिलाया कि इस से जलभराव की समस्या से काफ़ी हद तक निज़ाद मिलेगा व आने वाले समय में और भी कुछ नये प्रस्ताव इस के निवारण के लिए वह हाउस से पास करवायेंगी।
No comments:
Post a Comment