Saturday 12 August 2023

सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

By 121 News
Chandigarh, August 13, 2023:-आज चंडीगढ़ युवा कांग्रेस  ने मलोया में युवा क्रान्ति "बेहतर भारत की बुनियाद" कार्यक्रम का आयोजन दीपक लुबाना व धीरज गुप्ता ने किया,जहां मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलावरू, एच एस लकी, मुनीश बंसल,व चण्डीगढ़ के प्रभारी सत्यवान गहलोत, मुख्य तौर  पर मौज़ूद रहे । इस कार्यक्रम में लखविन्द्र सिंह ( लक्की हंस) अपने सेंकड़ो युवा साथियों के साथ युवा कांग्रेस में शामिल हुए। राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरू ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की आज समाज का हर वर्ग परेशान है। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा देश की जनता से किए गए वादों की फेहरिस्त लंबी है.लेकिन जनता को सिवाय जुमलों के कुछ नहीं मिला।इसलिए भारतीय युवा कांग्रेस 2024 के लिए एक राष्ट्रव्यापी युवा सम्मेलन 'बेहतर भारत की बुनियाद' अभियान शुरू करने जा रही है । उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार द्वारा देश की जनता से किए गए वादों की सूची लंबी है, लेकिन नतीजा यह है कि जनता त्रस्त है ,और प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी के सभी नेता खुश हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं के 'मन की बात' का सम्मेलन है। मुनीष बंसल ने जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद किरण खैर व मोदी सरकार को आड़े हाथो लिया । मुनीष बंसल ने कहाँ की जब शहर पानी में डूबा हुआ था व लोग पीने के पानी को तरस रहा था तब सांसद किरण खेर शहर से ग़ायब थी। उन्होंने लोगो की इस मुश्किल की घड़ी में सुध तक नहीं ली। आज शहर रोज़ एक नई समस्या से जूझ रहा है ,लोगो को समझ नहीं आ रहा कि वह अपनी समस्या लेकर किस के पास जाए। लोगो का कहना है की किरण खेर को सांसद चुनना उनकी सब से बड़ी गलती रही। उधर मोदी सरकार ने अपनी जन विरोधी नीतियों से युवा वर्ग में बेरोज़गारी की समस्या बढ़ा दी है, बात हुई थी दो करोड़ नोकरिया देने की , मगर आज नौकरियाँ छिनी जा रही है। महँगाई अपनी चर्म सीमा पर है, जिस कारण ग्रहणिओं के घर का बजट बिगड़ गया है।आज मज़दूर , किसान, महिलायें, व्यापारी, सब भाजपा की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है। महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुदा बन गया है।इस मोके पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहाँ की देश को इन हालतों से युवा शक्ति ही बाहर निकाल सकती है , युवा 2024  के चुनाव में एहम् भूमिका निभायेगा व मोदी सरकार द्वारा दिये गये धोखे को भूलेगा नहीं व भाजपा सरकार को हरा कर इस धोखे का जवाब देगा। आज भाजपा के साशन काल में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं करता कि कब कहाँ पर जातीय दंगे शुरू हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। भाजपा शासित नगर निगम का भी बुरा हाल है , स्वच्छता सर्वेक्शन के नाम पर बच्चो से मनमाने सर्वे करवाए जा रहे है, जब कि सचाई यह है की शहर अब तक की सब से बुरी स्थिति में है जगह जगह सड़क धस गई है व मोबाइल कंप्नियों ने जगह जगह खोद कर शहर को सुरंग बना दिया है, पर मोदी जी की इन चहेती कम्पनी पर ना कोई अफ़सर ना मेयर एक्शन लेने को तैयार नहीं। मलोया से पार्षद निर्मला देवी ने कहा की लखविन्द्र लक्की के युवा कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को मज़बूती मिलेगी। इस मोके पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष दीपक लुबाना व ज़िला प्रधान धीरज गुप्ता ने लकी हंस का यूथ कांग्रेस में स्वागत किया ।

 इस मोके पर पार्षद पार्षद गुरप्रीत गाबी, पार्षद सचिन गालव, हाफिज अनवार उल हक, लव कुमार, आशीष गजनवी, जानू मलिक, अभिषेक शर्मा, धीरज गुप्ता, विनायक बांगिया, सुखदेव सिंह, रवि राणा,अक्षय जॉन्टी ,आशु वैद, शाहबाज खान, फैजान खान,दीपक, शानू खान, विकास खन्ना, जीशान खान, शिवम सूद, गोल्डी खान, विशाल, जसप्रीत, अर्जुन, सूरज, वरिंदर, प्रिंस, रविंद्र, रोहित, संजय आदि युवा कांग्रेस के साथी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment