Friday 14 April 2023

संजय टंडन ने नवाजे गली क्रिकेट टूर्नामेंट के उत्कृष्ट खिलाड़ी

By 121 News

Chandigarh, Apr.14, 2023:- यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन (यूटीसीए) और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से चंडीगढ़ के दस विभिन्न प्लेग्राउंड्स में आयोजित की जा रही 18 दिवसीय गली क्रिकेट टूर्नामेंट के नौवें दिन चार मुकाबले देखने को मिले जो कि सेक्टर 32 स्थित जीएमएसएस स्कूल में करवाये गये।


सुबह हुये पहले मैच में टीम नं 122 ने टीम नं 123 को एक रोचक मुकाबले में तीन विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुये टीम नं 123 ने निर्धारित दस ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए जिसमें मुख्य योगदान रितिक कुमार का 15 गेंदों पर 25 रन रहा । जवाब में सलामी बल्लेबाज मनराज की 58 रनों की धमाकेदार पारी ने दिये लक्ष्य को सात विकेट के नुकसान पर तीन गेंदें शेष रहते पूरा कर लिया।

दूसरे मुकाबले में टीम नं 125 ने टीम नं 128 को 31 रनों से हराया। टीम नं 125 ने रणविजय (55) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये। जवाब में टीम नं 128 पांच विकेट के नुकसान पर 72 रन ही जुटा पाई।

शाम को इसी मैदान पर टीम नं 131 ने टीम नं 130 पर 45 रनों की विजय प्राप्त की। प्रिंस की 15 गेंदों पर 43 रनों की धुआंधार के चलते टीम नं 131 ने सात विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए जिसके जवाब में टीम नं 130 पांच विकेट के नुकसान पर 52 रन ही जुटा पाई।

दिन के अंतिम मैच में टीम नं 136 (143/4) ने एकतरफा मुकाबले में टीम नं 133 (46 आॅल आउट) को 97 रनों से हराया।
इस अवसर पर मौजूद यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन और चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी राम गोपाल ने खिलाड़ियों की हौंसला आफजाई के बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर संजय टंडन ने कहा कि गली क्रिकेट का उद्देश्य युवा टैलेंट की परख कर उन्हें बीसीसीआई के आयोजनों तक पहुंचाना है।

शनिवार को पंजाब विधानसभा स्पीकर्स एकादश और हरियाणा विधानसभा स्पीकर्स एकादश के मैच की पूरी तैयारियां कर ली गई है। हरियाणा की टीम की अगुवाई ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। जबकि पंजाब की टीम की कप्तानी मीत हेयर में मैदान में उतरेगी। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष में नेता जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि होंगें। मैच शाम छह बजे सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment